हरियाणा में परीक्षा केंद्र पर ऐसे पकड़े गए 34 मुन्नाभाई..दूसरे छात्रों की जगह दे रहे थे 10-12वीं बोर्ड एग्जाम
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में नूंह जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में सोमवार को 34 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया, जो असली छात्रों की जगह पेपर लिख रहे थे.
ADVERTISEMENT

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में नूंह जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में सोमवार को 34 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया, जो असली छात्रों की जगह पेपर लिख रहे थे. मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद इन डमी कैंडिडेट्स को जेल भेज दिया गया. इस घटना ने परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है.
फर्जी छात्रों का खुलासा
पकड़े गए 34 फर्जी परीक्षार्थियों में तीन छात्राएं और चार नाबालिग शामिल हैं. साइबर थाना नूंह पुलिस की जांच में पता चला कि ये लोग पैसे लेकर या दोस्ती-रिश्तेदारी के नाम पर असली छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे थे. कुछ को फरीदाबाद के बाल सुधार गृह भेजा गया, जबकि बाकियों को नूंह जिला कारागार में रखा गया है. इंस्पेक्टर ओमबीर सिंह ने बताया कि इस रैकेट की गहराई तक जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
पेपर लीक के बाद प्रशासन अलर्ट
नूंह जिले के कई परीक्षा केंद्रों से पेपर लीक की खबरों के बाद हरियाणा प्रशासन ने नकल पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए. माउंट अरावली स्कूल से एक ही दिन में 34 फर्जी परीक्षार्थियों का पकड़ा जाना इस सख्ती का परिणाम है. डीसी विश्राम कुमार मीणा और एसपी विजय प्रताप सिंह लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. पुलिस अब उन फर्जी परीक्षार्थियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है, जो इस गैरकानूनी धंधे में शामिल थे.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
नकल के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
हरियाणा बोर्ड परीक्षा में नकल और पेपर लीक की घटनाओं ने शिक्षा व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है. लेकिन पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से नकल माफियाओं में हड़कंप मच गया है. 34 फर्जी छात्रों को जेल भेजने के साथ ही जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT