CM मोहन यादव को यूके में क्या मिला? चर्चा में क्याें है लंदन की सड़कों पर मध्य प्रदेश का रोड शो
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की यूके यात्रा राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है. इस यात्रा के दौरान प्रदेश को शिक्षा, उद्योग और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में ₹60,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. आइए जानते हैं, इस दौरे की प्रमुख बातें...
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
CM मोहन यादव की UK यात्रा में MP को मिले ₹60,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
निवेश आकर्षित करने के लिए किया लंदन की सड़कों पर एमपी का रोड-शो
अब मोहन यादव अगले पड़ाव में जर्मनी की यात्रा पर पहुंचे, निवेश की संभावना बढ़ी
Mohan Yadav UK Tour: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की यूके यात्रा राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है. इस यात्रा के दौरान प्रदेश को शिक्षा, उद्योग और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में ₹60,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. सीएम मोहन यादव ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए लंदन की सड़कों पर रोड शो कराया गया, जिसकी काफी चर्चा रही. आइए जानते हैं दौरे की प्रमुख बातें...
मुख्यमंत्री ने लंदन और अन्य स्थानों पर निवेशकों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योग, चिकित्सा, माइनिंग और सर्विस सेक्टर में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं. साथ ही एग्रीकल्चर सेक्टर में भी कई निवेशक रुचि दिखा रहे हैं.
MP में खुलेंगे रोजगार के नए अवसर
मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि शिक्षा और तकनीकी विकास का उद्देश्य मानवता की सेवा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनिया की अच्छाइयों को साझा करने से सभी का भला होगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि यूके यात्रा से मिले अनुभवों को प्रदेश की शिक्षा और औद्योगिक नीतियों में शामिल किया जाएगा. आने वाले समय में इन साझेदारियों के माध्यम से मध्यप्रदेश में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.
ADVERTISEMENT
वार्विक यूनिवर्सिटी के साथ शिक्षा में नई पहल
CM यादव ने लंदन के प्रतिष्ठित वार्विक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप (WMG) का दौरा किया.
उन्होंने संस्थान के रिसर्च और इनोवेशन मॉडल की सराहना की.
भविष्य में मध्यप्रदेश के छात्रों को वार्विक यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
WMG के विशेषज्ञ मध्यप्रदेश में आकर स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देंगे.
यूनिवर्सिटी और इंडस्ट्री के बीच साझेदारी को बढ़ावा दिया जाएगा.
युवाओं के लिए नई संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी टीम मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों को वार्विक यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू करने के लिए प्रोत्साहित करेगी. यह कदम छात्रों को वैश्विक मानकों के अनुसंधान और तकनीकी विशेषज्ञता में मदद करेगा. मुख्यमंत्री यादव ने स्वामी नारायण संप्रदाय और इस्कॉन के सदस्यों से भी मुलाकात की. दोनों संगठनों ने मध्यप्रदेश में नए धार्मिक केंद्र स्थापित करने की सहमति दी है. यह पहल प्रदेश की धार्मिक विरासत को मजबूत करने और पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक होगी.
ADVERTISEMENT
वैश्विक मंच पर मध्यप्रदेश का प्रदर्शन
यूके में आयोजित रोड शो के माध्यम से मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की निवेश संभावनाओं को प्रस्तुत किया. यह रोड शो न केवल निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रहा, बल्कि राज्य की शिक्षा और औद्योगिक नीतियों की भी सराहना की गई.
ADVERTISEMENT
WMG: नवाचार का वैश्विक मॉडल
वार्विक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से विज्ञान और इंजीनियरिंग में नवाचार को प्रोत्साहित करता है. यादव ने इसे मध्यप्रदेश के लिए एक आदर्श मॉडल बताया. WMG का दौरा प्रदेश में नवाचार और तकनीकी शिक्षा को नई दिशा देने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: भोपाल के बाद इंदौर से भी हटेगा BRTS, CM मोहन यादव ने बताया क्यों लिया ये बड़ा फैसला?
ADVERTISEMENT