युवक के जेब में अचानक बम की तरह फटी मोबाइल बैटरी, प्राइवेट पार्ट में आई गंभीर चोट

पंकज शर्मा

ADVERTISEMENT

एमपी के राजगढ़ में एक युवक के जेब में मोबाइल के फटने से उसका अंडकोष फट गया.
एमपी के राजगढ़ में एक युवक के जेब में मोबाइल के फटने से उसका अंडकोष फट गया.
social share
google news

मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले के सारंगपुर में बाइक पर जा रहे एक युवक की जेब में रखे मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मोबाइल फटते ही युवक की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ा. मोबाइल जेब में रखा होने से युवक के प्रायवेट पार्ट टेस्टिकल्स (अंडकोष) फट गया, जिससे उसे वहां गंभीर चोट आई है. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 
राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी पानी पुरी का ठेला लगाने वाला 19 वर्षीय युवक अरविंद सब्जी मंडी गया था, वहां से ग्राम नैनवाड़ा लौट रहा था. इस बीच उदनखेड़ी के पास बने टोल टैक्स के यहां पर अचानक उसकी पेंट की जेब में रखे मोबाइल की बैटरी फट गई. जिससे वह बाइक से नीचे आ गिरा. इस हादसे में जहां अरविंद को सिर में चोट आई. वहीं जेब में मोबाईल रखे होने के कारण उसे प्रायवेट पार्ट पर भी गंभीर चोट आई है. 

रात भर चार्ज में लगा रहने की वजह से फटा मोबाइल

घायल युवक के भाई ने डॉक्टरों को बताया कि हाल ही में उसके भाई अरविंद ने रेडमी कंपनी का पुराना मोबाइल खरीदा था. रातभर चार्ज में लगा रहने के बाद उसे लेकर सब्जी मंडी गया था, जहां से ग्राम नैनवाड़ा लौटते समय बीच रास्ते में यह हादसा हो गया. हादसे के बाद युवक को एम्बुलेंस से तुंरत सांरगपुर ले जाकर उपचार करवाया गया. बताया जा रहा है कि अब युवक की हालत खतरे से बाहर है.

Ujjain: नगर निगम के अधिकारी ने लेडी इंजीनियर को रात में घर आने का बनाया दबाव, चौंकाने वाला ऑडियो लीक

इसलिए फटी होगी मोबाइल बैटरी: एक्सपर्ट

उधर, इस मामले में सांरगपुर थाना प्रभारी शंकुतला बामनिया ने बताया कि इस घटना की कोई लिखित सूचना उनके पास नहीं आई है. यदि आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मामले में मीरा मोबाइल के संचालक भगवान सिंह राजपूत का कहना है कि अक्सर पुराने मोबाइल में बैटरी खराब होने के बाद चायनीज बैटरी लगवाकर उपयोगकर्ता मोबाइल को बेच देते हैं. जिसकी ज्यादा सर्विस भी नहीं होती है. एक घंटे से ज्यादा चार्जिंग पर लगा देने पर गरम होकर बैटरी फटने का खतरा बना रहता है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

लोगों को इस प्रकार के पुराने मोबाईल खरीदने से बचना चाहिए एवं पुराने रिपेयर किए हुए मोबाइल नहीं खरीदना चाहिए. साथ ही चायनीज बैटरी लगवाएं तो एक घंटे से ज्यादा चार्ज करने पर बैटरी फूलकर फटने का खतरा रहता है. इस बात को ध्यान रखना चाहिए. उधर, घायल का उपचार कर रहे डॉ नयन नागर सारंगपुर ने बताया की युवक के अंडकोष फट गए है. हालांकि जीवन संकट वाली कोई बात नहीं है. प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 'प्राइवेट पार्ट छूना, पायजामे का नाड़ा खोलना... रेप का प्रयास नहीं', इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी पर मचा बवाल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT