बुधनी और विजयपुर जीतना क्या बीजेपी के लिए होगा आसान? उपचुनाव की तारीखों का हो गया ऐलान

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

point

बुधनी और विजयपुर में एक ही दिन वोटिंग, चुनाव की घोषणा के साथ मची हलचल

MP By-Election 2024 Date-Schedule: मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग ने इन उपचुनावों की तारीखें महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों के साथ ही जारी की हैं. बुधनी सीट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद खाली हुई है, जबकि विजयपुर सीट कांग्रेस नेता रामनिवास रावत के पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद से खाली हुई है. यह माना जा रहा है कि बीजेपी विजयपुर से रावत को ही उम्मीदवार बना सकती है.

ये है उपचुनाव का शेड्यूल

उपचुनाव के लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी. 25 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है, जबकि 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं. मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

बुधनी में उपचुनाव क्यों?

सीहोर जिले में आने वाली बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट मानी जाती है. उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन विदिशा से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने बुधनी से इस्तीफा दे दिया, जिससे यह सीट खाली हो गई. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं जारी हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी पार्टी ने आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. अफवाहें हैं कि बीजेपी इस बार शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को उम्मीदवार बना सकती है.

ADVERTISEMENT

विजयपुर में उपचुनाव क्यों?

श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. यह सीट पहले कांग्रेस के पास थी और रामनिवास रावत ने यहां से 2023 में जीत दर्ज की थी. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले रावत ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. अब वे मोहन सरकार में मंत्री भी हैं, इसलिए यह लगभग तय माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से उन्हें ही टिकट मिलेगा. कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है, जिससे चुनावी समीकरणों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

भाजपा के लिए चुनौती, कांग्रेस की उम्मीद

बुधनी सीट पर वर्षों से बीजेपी का दबदबा रहा है. कांग्रेस यहां कभी कड़ी टक्कर नहीं दे पाई, इसलिए यह सीट बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. वहीं, विजयपुर सीट पर मुकाबला कड़ा होने की संभावना है, जहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: पापा मंत्री हैं, वर्दी.. ये कहकर पुलिस से भिड़ा मिनिस्टर प्रहलाद पटेल का बेटा, बीच सड़क कर दिया बवाल

भाजपा का गढ़ रही है शिवराज की बुधनी सीट

मध्य प्रदेश में नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव और उसके बाद 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बाद अमरवाड़ा उपचुनाव में भी पार्टी ने जीत दर्ज की. बुधनी को बीजेपी का गढ़ माना जाता है और पार्टी यहां परंपरागत रूप से मजबूत स्थिति में रही है. अब देखना यह है कि क्या बीजेपी अपनी इस सीट को बनाए रखती है या विजयपुर में कांग्रेस उसे टक्कर देती है.

ADVERTISEMENT

बीजेपी के लिए बेहद अहम हैं ये उपचुनाव

बुधनी और विजयपुर उपचुनाव न केवल इन क्षेत्रों के लिए बल्कि राज्य की राजनीति के लिए भी बेहद अहम हैं. दोनों प्रमुख पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर जल्द ही घोषणा कर सकती हैं, और इसके बाद सियासी हलचल और तेज हो जाएगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी अपनी विजय की रफ्तार बरकरार रखती है या कांग्रेस यहां जोरदार मुकाबला करती है.

ये भी पढ़ें: गोपाल भार्गव से अचानक मिलने क्यों पहुंचे 2 डिप्टी CM, 2 मंत्री? क्या दूर कर पाए दिग्गज की नाराजगी?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT