Aadhaar Update: 14 सितंबर को बंद हो जाएगी आधार की फ्री सर्विस, यहां जानिए पूरी डिटेल
Aadhar Card free Update: आधार कार्ड को अगर आपने अब तक अपडेट नहीं किया है, तो जल्द से जल्दी कर लें, क्योंकि आधार की जानकारी फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख आगामी 14 सितंबर है.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
10 साल से अधिक पुराने आधार कार्ड को पहचान और पते के प्रमाण के साथ अपडेट कराना होगा
फ्री में आधार अपडेट कराने की अंतिम तारीख 14 सितंबर है, इसके बाद 50 रुपये शुल्क लगेगा
आप अपने आधार कार्ड में पते की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपडेट कर सकते हैं.
Aadhar Card free Update: आधार कार्ड को अगर आपने अब तक अपडेट नहीं किया है, तो जल्द से जल्दी कर लें, क्योंकि आधार की जानकारी फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख आगामी 14 सितंबर है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पहले भी कई बार इस तारीख को बढ़ाया था, लेकिन तय डेट के बाद अब इस तारीख के बाद यह सर्विस फ्री में उपलब्ध नहीं होगी.
आप अपने आधार कार्ड में पते जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे. अगर आपने पिछले 10 सालों में अपना पता अपडेट नहीं कराया है, तो इस प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. हालांकि, नाम, मोबाइल नंबर, फोटो आदि जैसी अन्य जानकारी अपडेट करने के लिए आपको अधिकृत UIDAI केंद्र पर जाना होगा.
आधार अपडेट करना क्यों जरूरी है?
देश में आधार कार्ड हमारी पहचान का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसका इस्तेमाल कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है. UIDAI के मुताबिक, हर व्यक्ति को 10 साल के बाद अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करानी चाहिए, ताकि उसका पता और दूसरी जानकारियां सही रहें और उसे किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने में परेशानी न आए.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
14 सितंबर तक ही आधार अपडेट की सुविधा फ्री
देश में सिटीजनशिप का प्रमाण होने के साथ ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर जमीन-मकान खरीदने तक के लिए जरूरी है. आपके आधार कार्ड में दर्ज डिटेल अपडेट हो. ये काम अभी भी आप फ्री में कर सकते हैं, क्योंकि 14 सितंबर तक UIDAI ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स अपडेट करने की सुविधा फ्री में दे रहा है. इसकी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है. ऐसे में अब ये फ्री सर्विस और आगे बढ़ाई जाने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है. इसलिए आधार अपडेट को जल्द से जल्द कर लें.
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं और आधार नंबर-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी से लॉग इन करें.
- इसके बाद अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सहीं हैं तो सही वाले बॉक्स पर टिक करें.
- डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्तावेज सेलेक्ट करें और डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें.
- ध्यान रहे कि यह दस्तावेज जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ के रूप में अपलोड किया जा सकता है.
- अपलोड करने वाली फाइल की साइज 2 MB से कम हो और वह JPEG, PNG या PDF फ़ॉर्मेट में हो.
कई बार बढ़ाई जा चुकी है डेडलाइन
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 10 साल से ज्यादा समय पहले बनवाए गए आधार कार्ड (Aadhaar Cad) को फ्री में अपडेट करवाने की सुविधा दी गई है. इसकी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है. पहले इस सर्विस के फ्री में इस्तेमाल करने की अंतिम तिथि को 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया था. फिर इसे तीन महीने के लिए और आगे बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया गया था.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT