प्रियंका गांधी के वायनाड से नामांकन भरने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर हो गई कंट्रोवर्सी! BJP ने किया ये दावा

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

Priyanka Gandhi Vadra Files Nomination (File Photo:PTI)
Priyanka Gandhi Vadra Files Nomination (File Photo:PTI)
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

प्रियंका गांधी ने बीते रोज वायनाड लोकसभा सीट के लिए नामांकन फॉर्म जमा कर दिया.

point

इस दौरान एक कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई, जिसे लेकर बीजेपी ने गांधी परिवार पर सवाल खड़े कर दिए.

Priyanka Gandhi nomination controversy: प्रियंका गांधी ने बीते रोज वायनाड लोकसभा सीट के लिए नामांकन फॉर्म जमा कर दिया. लेकिन इस दौरान एक कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई, जिसे लेकर बीजेपी ने गांधी परिवार पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं. बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें दिख रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नामांकन के दौरान कमरे से बाहर कर दिए गए हैं और वे दरवाजे से झांक रहे हैं.

बीजेपी अब आरोप लगा रही है कि गांधी परिवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान किया है. बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस और खड़गे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन आज तक ने इस मामले का फैक्ट चेक किया तो मालूम चला कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

बात सिर्फ इतनी है कि नामांकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में आपाधापी की वजह से प्रियंका गांधी के साथ उनके पति रॉबर्ड वाड्रा और उनके बेटे मौजूद थे. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे बाहर रह गए थे. जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में नामांकन के दौरान सिर्फ तीन लोगों के रहने का प्रावधान है.

ग्राउंड पर असली कहानी ये थी

जब इस बात का अहसास प्रियंका गांधी को हुआ तो उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया कि आपाधापी में उनकी मां, भाई और कांग्रेस अध्यक्ष कक्ष के बाहर रह गए हैं.  प्रक्रिया के दौरान यदि उचित हो तो उनके पति और बेटे बाहर चले जाएंगे और राहुल गांधी, सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष अंदर आ जाएंगे.

ADVERTISEMENT

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहमति दी और कहा कि पहला सेट भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे सेट के दौरान कक्ष के बाहर रह गए लोग अंदर आ सकते हैं. इसी दौरान का एक वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया, जिसमें खड़गे कक्ष के बाहर दरवाजे से झांकते दिख रहे हैं, इसे ही लेकर बीजेपी ने यह कहना शुरू कर दिया कि गांधी परिवार ने खड़गे का अपमान किया लेकिन असल में ऐसा सिर्फ रैली के बाद हुई आपाधापी की वजह से हुआ.

ये भी पढ़ें- आज के मुख्य समाचार 24 अक्टूबर 2024 LIVE: चक्रवाती तूफान 'दाना' की एंट्री से पहले मौसम पलटा, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

ADVERTISEMENT

इनपुट: मौसमी सिंह की रिपोर्ट.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT