Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: पुलवामा में PDP कर रही कमाल, नेशनल कांफ्रेंस की हालत खराब

अभिषेक शर्मा

ADVERTISEMENT

Pulwama Vidhan Sabha Election Results 2024: The assembly seat in Southern Kashmir is now seeing a contest between PDP's Waheed Ur Rahman Para and NC's Mohammad Khalil Band. 
Pulwama Vidhan Sabha Election Results 2024: The assembly seat in Southern Kashmir is now seeing a contest between PDP's Waheed Ur Rahman Para and NC's Mohammad Khalil Band. 
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में शुरूआती रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस बंपर बढ़त बनाए हुए है

point

लेकिन पुलवामा विधानसभा सीट पर ये आंकड़े बदल चुके हैं.

point

इस सीट पर पीडीपी उम्मीदवार अच्छे मार्जिन के साथ बढ़त बनाए हुए हैं

Jammu & Kashmir Election Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में शुरूआती रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस बंपर बढ़त बनाए हुए है और पीडीपी दूर-दूर तक सत्ता के नजदीक नजर नहीं आ रही है. लेकिन पुलवामा विधानसभा सीट पर ये आंकड़े बदल चुके हैं. इस सीट पर पीडीपी उम्मीदवार अच्छे मार्जिन के साथ बढ़त बनाए हुए हैं और नेशनल कांफ्रेंस इस सीट पर पिछड़ रही है.

पुलवामा सीट पर पूरे देश की निगाह है. पुलवामा वहीं जगह है जहां पर कुछ साल पहले भारतीय जवानों पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें कई सैनिक शहीद हो गए थे. जिसके बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया था. इस सीट पर पीडीपी का ग्राउंड पर वोटरों के साथ मजबूत कनेक्शन रहा है. यह कनेक्शन चुनाव रुझानों में भी दिखाई दे रहा है. पीडीपी पूरे जम्मू-कश्मीर में अभी तक के रुझानों के हिसाब से सिर्फ 3 सीटों पर आगे चल रही है. उनमें से 1 ये पुलवामा की  विधानसभा सीट है, जहां पीडीपी उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा आगे चल रहे हैं

भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार पुलवामा सीट पर 12 राउंड की काउंटिंग होनी है. अब तक 3 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. 3 राउंड की काउंटिंग के बाद पीडीपी उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा 2404 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार मोहम्मद खलील बंद हैं. वह 2404 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

कांग्रेस का एनसी के साथ गठबंधन, बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं दिया

पुलवामा विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी का नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन है. इसलिए गठबंधन के तहत इस सीट पर नेशनल कांफ्रेंस ने उम्मीदवार दिया है और कांग्रेस ने नहीं. कांग्रेस पार्टी यहां नेशनल काफ्रेंस उम्मीदवार मोहम्मद खलील बंद का समर्थन कर रही है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. चूंकि पुलवामा कश्मीर वैली की सीट है और बीजेपी ने कश्मीर वैली की सीटों पर बहुत कम उम्मीदवार ही उतारे हैं. पुलवामा में बीजेपी उम्मीदवार नहीं है. इस प्रकार मुख्य मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के बीच ही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- Haryana Vidhan Sabha Results LIVE: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में BJP को मिला बहुमत, विनेश फोगाट पीछे हुई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT