महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? एक्टर रितेश देखमुख ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

रूपक प्रियदर्शी

ADVERTISEMENT

Ritesh Deshmukh
Ritesh Deshmukh
social share
google news

Maharashtra Election: रितेश देशमुख चुनाव नहीं लड़ते. राजनीति भी नहीं करते लेकिन लातूर में अपने भाइयों अमित और धीरज देशमुख को जिताने के लिए हर चुनाव में प्रचार करने लातूर जरूर पहुंचते हैं. भाइयों के लिए रितेश रैलियों में आते हैं, कांग्रेस के लिए आवाज बुलंद करते हैं. बीजेपी के धागे खोलते हैं. फिर अपनी एक्टिंग की दुनिया में मस्त हो जाते हैं. रितेश देशमुख का जितना सिक्का बॉलीवुड फिल्मों में चला उससे ज्यादा मराठी फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री में चलता है. महाराष्ट्र के घर-घर में जाने-पहचाने जाते हैं रितेश देशमुख.

जिस दिन चुनाव हो उस दिन पत्नी जेनेलिया देशमुख के साथ वोट डालना कतई नहीं भूलते. देशमुख परिवार के गढ़ लातूर में रितेश देशमुख ने पत्नी जिनिलिया के साथ वोट डाला. वोटिंग का मतलब समझाया. चुनाव खत्म होते-होते फिर से अपील और भविष्यवाणी कर दी कि जीत तो महाविकास अघाड़ी रही है. सरकार भी अघाड़ी की बन रही है. 

भाई धीरज के समर्थन में धाकड़ भाषण देकर वायरल हो गए रितेश 

इस चुनाव में भी रितेश देशमुख बहुत वायरल हुए. रोल पुराना था लेकिन धीरज के समर्थन में बीजेपी के खिलाफ धाकड़ भाषण देकर वायरल हो गए. बोल गए कि जो कहते हैं धर्म संकट में है, दरअसल उनकी पार्टी खतरे में है. रितेश बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं. फिर भी न जाने क्यों? बीजेपी रितेश को लेकर नरम रहती है. ये संभव है कि कांग्रेस समर्थक परिवार के होने के बाद भी रितेश ने बाकी पार्टियों के नेताओं से बढ़िया पर्सनल टर्म बनाकर रखा है. कुछ फायदा रितेश देशमुख होने का, कुछ फायदा रितेश विलासराव देशमुख होने का मिलता है. राजनीति में सीधे नहीं होने के बाद भी रितेश देशमुख के दिल में कांग्रेस बसता है. पिता विलासराव देशमुख से इमोशनली अटैचमेंट होने के कारण भी रितेश कांग्रेस-कांग्रेस करते हैं. 

दिलचस्प है रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के शादी की कहानी 

एक राज की बात ये है कि एक वक्त ऐसा भी जब रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की शादी करीब 9 साल तक होल्ड पर रही. ऐसा इसलिए परिवार कांग्रेसी और राजनीति में था. रितेश और जेनेलिया 2003 से एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. शादी करेंगे, ये भी फाइनल था लेकिन अफेयर और शादी की किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई. जब दोनों ने पहली फिल्म की और अफेयर शुरू हुआ तब विलास राव देशमुख महाराष्ट्र के सीएम हुआ करते थे. कांग्रेस के दिग्गज नेता थे. ये संभव है कि जेनेलिया के क्रिश्चियन और हीरोइन होने से विलास राव को संकोच रहा हो. 9 साल की डेट के बाद 2012 में दोनों की ग्रैंड शादी हुई थी. जब शादी भी हुई तो दो बार हुई. एक बार क्रिश्चियन रीति-रिवाज से. दूसरी बार हिंदू रीति-रिवाज से.

ADVERTISEMENT

शादी के बाद रितेश देशमुख का एक्टिंग करियर चलता रहा. जेनेलिया ने फैमिली के लिए ब्रेक ले लिया. दोनों को बॉलीवुड के क्यूट, परफेक्ट कपल कहा जाने लगा. जब ये सिलसिला शुरू हुआ तब  दोनों ने पहली फिल्म तुझे मेरी कसम की थी. दोनों की पहली मुलाकात हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई थी. उस मुलाकात के में बारे में कहा जाता है कि जेनेलिया जानती थीं कि रितेश सीएम विलासराव के बेटे हैं. बिहेवियर को लेकर बहुत आशंकित थी लेकिन रितेश ने हाथ बढ़ाकर पहल की तो जेनेलिया फैन हो गईं. वही मुलाकात कई फिल्में साथ करते-करते 12 साल से हैप्पी कपल है. महायुति या अघाड़ी-जेनेलिया ने किसी का पक्ष नहीं लिया. बस इतना कहा कि बदलाव के लिए वोट देना चाहिए.

शादी के बाद जेनेलिया ने लिया एक्टिंग से ब्रेक 

जेनेलिया ने शादी करने और विलास राव परिवार की बहू बनने के बाद एक्टिंग से ब्रेक लिया लेकिन राजनीति की तरफ नहीं आईं. देशमुख परिवार के तीनों बेटों अमित, रितेश, धीरज कांग्रेस से जुड़े रहे. अमित और धीरज देशमुख कांग्रेस विधायक बने. रितेश कांग्रेस समर्थक बने रहे. तीनों में कॉमन ये है कि परिवार की तीनों बहुएं बॉलीवुड से जुड़ी रहीं. बेटों की शादी के बाद विलास राव का राजनीतिक परिवार अब फिल्मी हो चुका है. 

देशमुख परिवार के बारे में भी जान लीजिए 

रितेश के भाई धीरज देशमुख लातूर से कांग्रेस विधायक हैं. उनकी पत्नी दीपशिखा देशमुख फिल्मों से जुड़ी हैं. एक्टिंग तो नहीं, फिल्में प्रोड्यूस करती हैं. दीपशिखा जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी की बेटी, जैकी भगनानी की बहन हैं.  ऐश्ववर्या राय और रणदीप हुडडा की फिल्म सरबजीत पहली फिल्म बनाई थी. दीपशिखा की फिल्म कंपनी पूजा इंटरटेनमेंट ने जवानी जानेमन, कुली नंबर वन जैसी फिल्म प्रोड्यूस की. दूसरे भाई अमित देशमुख कांग्रेस के टिकट पर तीन बार विधायक रहे. उनकी शादी भी एक्ट्रेस अदिति से हुई. अदिति ने कई टीवी सीरियल और एक फिल्म में काम किया. शादी के बाद भी उन्होंने भी एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT