प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू! कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन, क्या मिलेंगे लाभ, जानें सबकुछ

अभिषेक शर्मा

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू हो चुकी है.

point

इस योजना में आवेदन करने के लिए एक पोर्टल बनाया गया है.

point

इस पर 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Prime Minister Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू हो चुकी है. इस योजना में आवेदन करने के लिए एक पोर्टल बनाया गया है. पोर्टल की लिंक ओपन कर दी गई है. इस पर 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. योजना में देश के 1 करोड़ बेरोजगार युवाओं को दो चरणों में इंटर्नशिप कराई जाएगी. ये इंटर्नशिप देश की टॉप 500 कंपनियों में कराई जाएगी. इंटर्नशिप के लिए युवाओं का चयन एक पैनल करेगा, जिसमें इन कंपनियों और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे.

इंटर्नशिप 12 महीने की रहेगी. इस दौरान इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को हर महीने 5 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त अन्य खर्चाें के लिए साल में एक बार 6 हजार रुपए भी दिए जाएंगे. इंटर्नशिप के लिए किए जाने वाले भुगतान में 500 रुपए की राशि कंपनियां सीएसआर फंड से देंगी और शेष 4500 रुपए भारत सरकार देगी. पैसा इंटर्नशिप करने वाले युवाओं के बैंक खाते में आएगा.

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

-www.pminternship.mca.gov.in ये वह पोर्टल है, जिस पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा.

- पहले चरण में उम्मीदवार पोर्टल पर 12 से 25 अक्टूबर के बीच अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

- आवेदनों की स्क्रूटनी 26 अक्टूबर को होगी.

- उम्मीदवारों का चयन  27 अक्टूबर से 7 नवंबर के दौरान होगा.

ADVERTISEMENT

- कंपनियों द्वारा ऑफर की गई इंटर्नशिप को स्वीकार करने के लिए 8 से 15 नवंबर का समय दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

- इंटर्नशिप 2 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगी जो एक साल तक यानी 2 दिसंबर 2025 तक चलेगी.

ये मिलेंगे लाभ

- इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर दिया जाएगा

- शीर्ष 500 कंपनियों में उनके प्रोडक्शन चेन के बीच में काम करने का मौका मिलेगा. जिससे सिर्फ किताबी समझ नहीं बल्कि प्रेक्टिकल नॉलेज मिलेगी.

- इस तरह की ट्रेनिंग से बेरोजगार युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष होने में मदद मिलेगी.

- इस योजना में सिर्फ 12वीं पास, आईटीआई और तकनीकी दक्षता प्रमाण पत्र धारी ही आवेदन कर सकेंगे. इसकी वजह से उच्च शिक्षित युवाओं से कंपटीशन नहीं झेलना होगा.

- इंटर्नशिप के दौरान बेहतर काम करने वाले युवाओं को संबंधित कंपनियों में स्थायी जॉब भी मिल जाएगी.

इस योजना में आवेदन करने की क्या है पात्रता?

बेरोजगार युवाओं के लिए इस स्कीम में आवेदन करने के लिए एक पात्रता श्रेणी रखी गई है, जो इस प्रकार है.

- 21 से 24 साल के बेरोजगार युवा ही इसमें आवेदन कर सकते हैं

- जो युवा आवेदन करेंगे, उनके परिवार की सालाना इनकम 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए.
- सरकारी कर्मचारियों के पुत्र-पुत्रियां, इनकम टैक्स जमा करने वाले परिवारों के बच्चे इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं.

- बीई, बीटेक, एमई, एमटेक, एमबीए, पीएचडी आदि उच्च शिक्षित डिग्री धारी बेरोजगार युवा इसमें आवेदन नहीं कर सकते.

- आईटीआई, कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र धारी, 12वीं पास, दूरस्थ शिक्षण पद्धति से स्कूली शिक्षा पूरी करने वाले युवा ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.

2 चरणों में चलेगी योजना, एमएसएमई सेक्टर को होगा फायदा

इस योजना को 2 चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में शुरूआती दो सालों में 30 लाख बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप योजना से जोड़कर प्रशिक्षित किया जाएगा. दूसरे चरण में अगले तीन सालों में 70 लाख बेरोजगार युवाओं को इस स्कीम से जोड़कर प्रशिक्षित कर दिया जाएगा. इस तरह 5 सालों में 1 करोड़ प्रशिक्षित युवा तैयार हो जाएंगे जो देश की एमएसएमई यानी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इंडस्ट्री के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे. एमएसएमई इंडस्ट्री को प्रशिक्षित कामगारों की पूरी फौज मिल जाएगी. इससे युवाओं को रोजगार और एमएसएमई इंडस्ट्री को काबिल कामगार मिल सकेंगे.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार लेकर आ रही है इंटर्नशिप योजना, 5000 रुपए हर महीने भुगतान और ट्रेनिंग फ्री, जानें पूरी डिटेल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT