DK Shivakumar के भाई की विरोधियों से मुलाकात? Karnataka की राजनीति में बड़ी उथल-पुथल!

ADVERTISEMENT
DK Shivakumar, Karnataka, Shesh Bharat
कर्नाटक कांग्रेस में डीके शिवकुमार सिर्फ इसलिए पावरफुल नहीं हैं कि गांधी परिवार को लेकर निष्ठावान हैं या उन्होंने बीजेपी को हराकर कांग्रेस को चुनाव जीतने का करिश्मा किया. डीके इसलिए भी पावरफुल हैं कि बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के अंदर वाले विपक्ष से लड़कर खुद को साबित किया. जितना बड़ा डीके का सपोर्ट बेस है उससे कम नहीं एंटी कैंप का बेस है. फिर भी डीके की धाक कोई हिला नहीं पा रहा.