Ratan Tata के साथ मंच Narayan Murthy की ऐसी तस्वीरें वायरल, ऐसा था दोनों का रिश्ता

ADVERTISEMENT

Ratan Tata Narayan Murthy

social share
google news

टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS इंफोसिस से बहुत पहले शुरू हुई थी. TCS की शुरूआत 1968 में हो गई थी. नारायण मूर्ति ने 6 दोस्तों के साथ मिलकर 1981 में आईटी कंपनी इंफोसिस बनाई थी. दोनों एक ही बिजनेस में थे. TCS के बहुत पुराने होने के बाद भी इंफोसिस ने तेजी से बिजनेस एक्सपेंशन किया और TCS की टक्कर में आ गई. सैंकड़ों कंपनियों के आ जाने के बाद भी आज भी TCS और इंफोसिस के बीच जबर्दस्त कम्पीटिशन माना जाता है. राइवलरी, फ्रेंडशिप और एक रेयरेस्ट मोमेंट वाली फोटो-रतन टाटा के जाने के बाद वायरल हैं नारायण मूर्ति से रिलेशनशिप की कहानियां.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT