Fact Check: मोदी सरकार ने की 10वीं बोर्ड परीक्षा खत्म, वायरल दावे की क्या है सच्चाई?

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

CBSE Board Exam 2025
CBSE Board Exam 2025
social share
google news

10th-12th Board Exams: भारत के कई राज्यों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली हैं. कुछ ही महीने बचे हैं और छात्र अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि अब से 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. हालांकि, जब इस दावे की जांच हुई तो सच्चाई कुछ और ही निकली.  

वायरल हुआ बोर्ड परीक्षा बंद होने का दावा

सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत अब 10वीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त कर दी गई है. वायरल मैसेज में दावा किया गया, "केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद नई शिक्षा नीति लागू हो गई है. अब 10वीं की बोर्ड परीक्षा खत्म कर दी गई है. 12वीं की परीक्षा ही बोर्ड स्तर पर होगी. एमफिल को समाप्त किया जाएगा और कॉलेज की डिग्री अब 5 साल की होगी."  

इस मैसेज में यह भी कहा गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत 5वीं तक के छात्रों को मातृभाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्रीय भाषा में पढ़ाया जाएगा.  

ADVERTISEMENT

PIB ने किया खुलासा

प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल मैसेज को झूठा करार दिया है. PIB ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर स्पष्ट किया कि "नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा खत्म होने का दावा पूरी तरह से फर्जी है."  

PIB के बयान के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय ने ऐसा कोई भी निर्देश जारी नहीं किया है. यह पूरी तरह से अफवाह है, जिसे सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है.  

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

नई शिक्षा नीति में कोई बदलाव नहीं

नई शिक्षा नीति 2020 में भले ही शिक्षा के कई पहलुओं में सुधार किए गए हों, लेकिन 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को समाप्त करने जैसा कोई प्रावधान इसमें शामिल नहीं है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पहले की तरह ही संचालित होंगी.  

छात्रों को अलर्ट रहने की सलाह

सोशल मीडिया पर वायरल इस प्रकार के भ्रामक जानकारी से छात्रों और अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. ऐसे मैसेज पर यकीन करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करना जरूरी है.  

10वीं की बोर्ड परीक्षा खत्म करने का दावा फर्जी है. छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और अफवाहों से बचना चाहिए. 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT