इजरायल में एक साथ 3 बसों में धमाका, आतंकी हमला या कुछ और?

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: भारत तक.
social share
google news

 इज़रायल में पार्किंग में खड़ी तीन बसों में गुरुवार को मध्य सिलसिलेवार धमाके हुए. संदेह जताया जा रहा है कि यह एक आतंकवादी हमला था. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. ये धमाके उस दिन हुए जब इज़राइल पहले से ही हमास द्वारा गाजा से चार बंधकों के शव लौटाए जाने के बाद शोक मना रहा था. बस में ये धमाके 2000 के दशक के फिलिस्तीनी विद्रोह के दौरान हुए बम विस्फोटों की याद दिलाते हैं. 

पुलिस प्रवक्ता असी अहरोनी ने चैनल 13 टीवी को बताया कि दो अन्य बसों में विस्फोटक पाए गए. इज़राइली पुलिस ने कहा कि पांच बम एक जैसे थे और उनमें टाइमर लगे थे. बम दस्ते ने जिंदा बमों को निष्क्रिय कर दिया. बम निरोधक दस्ते ने देशभर में दूसरी बसों और ट्रेनों की तलाशी भी ली है. पुलिस संदिग्धों की तलाश में तेल अवीव के बाहर मुस्तैद है. 

पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रोफ़ ने इज़राइली टीवी को बताया कि यह तय करने की जरूरत है कि क्या एक ही संदिग्ध ने कई बसों में विस्फोटक रखे थे, या कई संदिग्ध थे. बैट याम के मेयर त्ज़्विका ब्रॉट ने कहा कि यह अच्छी खबर है कि कोई भी घायल नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बसें अपना मार्ग पूरा कर चुकी थीं और पार्किंग में खाली थीं. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यहां देखें वीडियो

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT