भारत में विदेशी महिला का ट्रेन का पहला अनुभव बेहद खराब, युवक ने किया परेशान तो महिला ने बना लिया वीडियो
महिला ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा- 'आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद. यह वास्तव में दिल्ली से आगरा तक की मेरी पहली ट्रेन यात्रा थी. मुझे नहीं पता था कि क्या करना है. मैंने स्नैक्स लाने वाले शख्स के अलावा किसी भी ट्रेन कर्मचारी को पूरे रास्ते नहीं देखा.'
ADVERTISEMENT

भारत को करीब से जानने और उसकी खूबसूरती रूबरू होने के लिए सोलो ट्रैवलिंग पर निकली एक विदेशी महिला का दिल्ली से आगरा के बीच ट्रेन की पहली जर्नी का अनुभव काफी परेशानी भरा रहा. विदेशी महिला ने पूरे रास्ते परेशान करने वाले युवक का न केवल वीडियो बनाया बल्कि उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपना अनुभव भी साझा किया.
महिला ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा- 'आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद. यह वास्तव में दिल्ली से आगरा तक की मेरी पहली ट्रेन यात्रा थी. मुझे नहीं पता था कि क्या करना है. मैंने स्नैक्स लाने वाले शख्स के अलावा किसी भी ट्रेन कर्मचारी को पूरे रास्ते नहीं देखा. मैं धीरे-धीरे सीख रही हूं कि इस तरह के व्यवहार करने वालों से कैसे निपटना है. मुझे भारत से बहुत प्यार है और यह अनुभव (परेशानी भरा) निश्चित रूप से इस खूबसूरत देश में घूमने से मुझे नहीं रोकेगा. मैंने रास्ते में पहले ही कई स्थानीय दोस्त बना लिए हैं और मैं इसके लिए आभारी हूं. तो भारत में आप सभी द्वारा दी जाने वाली सभी दयालुता और आतिथ्य के लिए धन्यवाद.'
महिला ने युवक का बनाया वीडियो
महिला ने परेशान करने वाले युवक का अपने साथ सेल्फी वीडियो बनाया. सेल्फी वीडियो में युवक काफी खुश दिख रहा है. वहीं परेशान महिला युवक के सामने ही अपना अनुभव साझा कर रही है. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि युवक महिला की बात को समझ नहीं रहा है. उसे लग रहा है कि वो उसका वीडियो बना रही है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
महिला ने बताया युवक ने क्या किया?
विदेशी महिला का इंस्टाग्राम पर avocado on the road नाम से प्रोफाइल है. महिला अलग-अलग देशों में ट्रिप करती है और अपना वीडियो अनुभव के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करती है. फिलहाल वो भारत टूर पर है. महिला ने वीडियो में बताया- 'मैं भारत में एक ट्रेन में हूं, और यह परेशान करने वाला आदमी मेरी तस्वीरें ले रहा है. हर समय बहुत ही अभद्र तरीके से मुझे परेशान कर रहा है. इसलिए मैं भी ऐसा ही करूंगी. कैमरा उसके चेहरे के सामने ही रखूंगी.'
यूजर्स के आए ऐसे कमेंट
विदेशी महिला के वीडियो पर अलग-अलग यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर @mangeshburange ने कहा- 'उचित सम्मान के साथ, यह सही समाधान नहीं है. अगर वह सीमाओं को नहीं समझता है, तो स्पष्ट रूप से बोलें और अपने आस-पास के लोगों से मदद लें. मुस्कुराहट और हंसी का मतलब किसी भी भाषा में “परेशान न करें” नहीं होता. भौंहें सिकोड़ना और गुस्सा करना इसका मतलब है. मैं इस व्यक्ति का बचाव नहीं कर रहा हूं. पुरुषों और भारतीयों की ओर से, हमें खेद है. दुर्भाग्य से, ऐसी घटनाएँ जल्द ही बंद नहीं हो सकती हैं. कृपया एक अकेले यात्री के रूप में सतर्क रहें. '
ADVERTISEMENT
एक दूसरे यूजर ने लिखा- @aroundtheworldwithcutie ने लिखा- 'मुझे बहुत खेद है कि आपको भारत में यह भयानक अनुभव हुआ. भारत में कुछ पुरुष सीमाओं को नहीं समझते. आशा है कि आपका आगे का सफर अच्छा रहेगा. अगर आप मुंबई जाएं तो बेझिझक संपर्क करें.'
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि विदेशी महिला ने इंटाग्राम पर ताज महल के साथ जयपुर के हवा महल समेत राजस्थान के ब्लॉक प्रिंट और कई पर्यटन स्थन के वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वे भारत भ्रमण पर निकली हैं.
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT