पति ने थाने में लगाई गुहार, बोला- पत्नी संबंध बनाने के बदले मांगती है पैसे, कहती है 60 की उम्र में पैदा करूंगी बच्चे
Bengaluru News: बेंगलुरु के एक आईटी इंजीनियर ने पुलिस के पास जाकर गुहार लगाई है. इंजीनियर का आरोप है कि उसकी पत्नी की हरकतों से नौकरी तक गवां चुका है.
ADVERTISEMENT

एक आईटी इंजीनियर ने थाने में अपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है. इंजीनियर का कहना है कि उसकी शादी के 3 साल हो गए हैं. पत्नी उसके सामने डिमांड रखती है और पूरे नहीं होने पर शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर देती है.
यहीं नहीं वो फिजिकल होने के एवज में 5000 रुपए की मांग करती है. पति के ऑफिस के काम में दखल देती है और उसे डिस्टर्ब करने की पूरी कोशिश करती है. पति ने पत्नी की कुछ हरकतों को मोबाइल में कैद भी किया है. ये मामला बेंगलुरु का है. यहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पति का आरोप है कि पत्नी उसके प्राइवेट पार्ट पर अटैक भी कर चुकी है.
लिंगायत मैट्रिमोनी के जरिए हुई थी शादी
पीड़ित इंजीनियर ने बताया कि उसकी शादी 14 अगस्त 2022 को लिंगायत मैट्रिमोनी के जरिए हुई थी. पीड़ित का आरोप है कि पत्नी की मांग यानी सास ने शादी के वक्त 3 लाख रुपए खाते में डलवाले और 50 हजार रुपए नकद ये कहकर लिया कि ये शादी में खर्च के लिए हैं. शादी के बाद आए दिन ससुराल से पैसे की डिमांड आती रहती है. पीड़ित ने बताया कि शादी के दिन से लेकर अब तक पत्नी फिजिकल होने से बचती है. ब्लैकमेल करती है. डिमांड बताती है. हद तो तब हो जाती है जब पत्नी सुसाइड की धमकी देकर सुसाइड नोट तक लिखने लग जाती है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
पति को दिया सुझाव, 60 साल की उम्र में पैदा करो बच्चे
इंजीनियर का आरोप है कि उसकी पत्नी के घर वालों ने घर खरीदने के लिए 60 लाख रुपए की मांग की. यही नहीं...75 हजार रुपए मंथली EMI भरने का दबाव बनाने लगे. मना करने पर उसने फिजिकल होने से इनकार कर दिया. यही नहीं उसने बच्चा पैदा करने से भी इनकार करते हुए 60 साल की उम्र में बच्चे करने का सुझाव दिया.
मीटिंग्स में देती है दखल, करती लगती है डांस
पीड़ित ने बताया कि जब पत्नी से तलाक की बात करता है तो वो समझौते के एवज में 45 लाख रुपए की मांग करती है. पत्नी के उत्सपीड़न के कारण उसकी नौकरी तक जा चुकी है. वर्क फ्रॉम होम के दौरान वो ऑनलाइन होने वाली मीटिंग्स के दौरान डांस करने लगती थी और गाने गाने लगती थी. पीड़ित ने इन हरकतों को मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया है.
ADVERTISEMENT
पत्नी ने भी लगाए गंभीर आरोप
इधर पीड़ित की पत्नी ने पति और उसके घर वालों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट करने जैसे आरोप लगाए हैं. पत्नी का आरोप है कि उसकी सास ने बेडरुम में कैमरे लगवाने तक की सुझाव दिया है. पत्नी ने इस विवाह में रुचि नहीं होने की बात कही है. पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर पति ने पुलिस से अपील की है कि तलाक होने तक पत्नी और सास से सुरक्षा दी जाए.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT