सेक्स के दौरान युवक को पड़ा दिल का दौरा, तो क्या हार्ट पेशेंट के लिए सेक्स हो सकता है डेंजर? जानें डॉक्टर से
Heath Tips: सेक्स वर्धक दवाओं के साथ हार्ट अटैक की भी खबरें आ चुकी हैं. ऐसी खबरों से दिल के मरीजों के मन में सेक्स के प्रति आशंकाएं बढ़ गई है. ऐसी आशंकाओं पर कार्डियोलॉजिस्ट की क्या है सलाह? जानें
ADVERTISEMENT

Health Updates: आपने पिछले दिनों ऐसी खबरें तो पढ़ी ही होंगी कि नागपुर में 28 साल के लड़के को सेक्स के दौरान दिल का दौरा पड़ गया. बेंगलुरु के बिजनेसमैन की सेक्स के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. 27 साल के लड़के ने सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा खाई और हार्ट अटैक से मौत हो गई. ऐसी खबरें आने के बाद सवाल होने लाजिमी हैं कि क्या हार्ट के मरीजों के लिए सेक्स जानलेवा हो सकता है? क्या सेक्स वर्धक दवाएं भी खतरा बन सकती हैं?
ऐसी खबरें देख दिल के मरीजों के मन में ये डर बैठने लगा कि उनके लिए सेक्स रिस्की हो सकता है. वे मरीज और ज्यादा घबराने लगे हैं जिनकों हार्ट अटैक पड़ चुका है. जिनका बाइपास हो चुका है या स्टंट पड़ चुका है. ऐसे तमाम सवालों कॉडियोलॉजी से उसके जवाब के साथ हम आपकी ये गफलत दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.
दिल के मरीज अक्सर ऐसे सवाल करते हैं- डॉक्टर
सिबिया मेडिकल सेंटर, लुधियाना के डायरेक्टर और कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुखविंदर सिंह ने हमारे सहयोगी 'द लल्लन टॉप' को बताया कि 'हार्ट के मरीज अक्सर पूछते हैं कि क्या हम सेक्स कर सकते हैं?' अब इसका जवाब हां या ना में नहीं है. डॉ. सुखविंदर सिंह ने बताया कि ये डिपेंड करता है कि मरीज को प्रॉब्लम कितनी है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
सेक्स हार्ट पेशेंट के लिए हो सकता है खतरनाक?
डॉ. सुखविंदर के मुताबिक सेक्स हार्ट के पेशेंट के लिए खतरनाक हो सकता है, लेकिन घबराने की बात नहीं है. अगर ये सावधनी से परहेज के साथ किया जाए और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक तो परेशानी की बात नहीं है. ऐसा बहुत कम होता है कि सेक्स के दौरान हार्ट अटैक हुआ हो.
खुद को ऐसे करें चेक- डॉक्टर
डॉ. सुखविंदर के मुताबिक दिल के मरीज सेक्स के लिए कितने फिट है ये वे खुद भी चेक कर सकते हैं. मसलन यदि मरीज को माइल्ड हार्ट डिजीज है तो वे दो फ्लोर तक सीढ़ियां चढ़कर देखें कि उन्हें कोई तकलीफ तो नहीं है. यदि वे आराम से दो फ्लोर बिना तकलीफ के सीढ़ियां चढ़ सकते हैं तो वे आमतौर पर सेक्स भी कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ऑपरेशन के कितने दिन मरीज सेक्स कर सकते हैं?
यदि मरीज को सीवियर हार्ट डिजीज है तो उन्हें टेस्ट कराने चाहिए. जैसे टीएमटी (ट्रेडमिल टेस्ट), 2 डी ईको और ईसीजी करानी चाहिए. इस टेस्ट के बाद ही फैसला लेना चाहिए कि वे सेक्स करें या ना. अब सवाल ये है कि किसी कि हार्ट सर्जरी हुई हो, स्टंट पड़ा हो तो उन्हें कितने दिनों तक एहतियात बरतनी चाहिए?
ADVERTISEMENT
डॉ. सुखविंदर बताते हैं कि बाईपास या हार्ट सर्जरी हुई है या स्टेंट पड़ा है तो तो 6 हफ्तों से कुछ महीनों के बाद वे सेक्स कर सकते हैं. चूंकि हर मरीज का केस अलग होता है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह जरूरी है.
सेक्सवर्धक दवा कितनी खतरनाक?
अब सवाल ये है कि वियाग्रा जैसी सेक्स वर्धक दवाएं लेना कितना खतरनाक है? डॉ. सुखविंदर के मुताबिक ऐसी दवाएं लेने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट जरूर कर लें. ये दवाएं कभी कभी हार्ट की दवा के साथ इंटैक्ट होकर परेशानी बढ़ सकती है या कभी कभार डेंजर भी हो सकती है.
सेक्स के दौरान ऐसी समस्या हो तो तुरंत रुक जाएं
डॉ. सुखविंदर ने बताया कि यदि हार्ट पेशेंट सेक्स कर रहा हो और उस समय अचानक सीने में दर्द, चक्कर आना, पसीना होना, एकदम घबराहट जैसे सिम्टम आएं तो तुरंत रेस्ट लें और डॉक्टर से कंसल्ट करें.
डॉक्टर से बातचीत का ये पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें:
कैसे अस्तित्व में आई सेक्सवर्धक दवा वियाग्रा...? गजब है इसकी कहानी
ADVERTISEMENT