पाकिस्तान से 4 बच्चों को लेकर आई सीमा हैदर फिर बनी मां, भारत के सचिन को बनाया पिता
पाकिस्तान से अवैध रूप से 4 बच्चों के साथ भारत आने वाली सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है. इसकी वजह है उनके घर आई घर धन लक्ष्मी. इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट के वकील एवी सिंह ने दी.
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान से अवैध रूप से 4 बच्चों के साथ भारत आने वाली सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है. इसकी वजह है उनके घर आई घर धन लक्ष्मी. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह 4 बजे उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. जिसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट के वकील एवी सिंह ने दी. वे सीमा को अपनी बहन मानते है. उन्होंने बताया कि सीमा सचिन मीणा ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलीवरी से बेटी को जन्म दिया.
बच्चे के नाम के लिए मांगे सजेशन
उन्होंने बताया कि ये उनके पूरे परिवार के लिए यह खुशी का मौका है. उन्होंने जानकारी दी कि जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं और बच्ची के नामकरण के लिए वे सोशल मीडिया के जरिए लोगों से नाम का सजेशन लेंगे.
गोद भराई की रस्म का हुआ था आयोजन
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में इसी महीने सीमा की गोद भराई की रस्म पूरी की गई थी. इस मौके पर सीमा मुंह बोले भाई और वकील एपी सिंह अपनी मां के साथ पहुंचे थे. गोद भराई की रस्म दौरान पड़ोस की महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर कार्यक्रम को और भी खास बना दिया था.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
गेम के जरिए हुई थी दोनों की दोस्ती
बता दे कि सीमा हैदर की शादी 2014 में हुई थी. वे 2019 पब-जी गेम खेलने के दौरान सचिन मीणा के संपर्क में आई. दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर 10 मार्च 2023 को दोनों नेपाल में मिले. यहां दावा किया गया कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली है. इसके बाद दोनों अपने देश वापस लौट गए.
वहीं, 13 मई को सीमा 4 बच्चों के साथ दुबई होते हुए नेपाल आईं फिर वहां से बस पकड़कर रबुपुरा पहुंचीं. 1 जुलाई को सचिन और सीमा बुलंदशहर में वकील से अपना भारतीय पहचान पत्र बनवाने के लिए मिले. इस दौरान वकील ने सीमा के पाकिस्तानी होने की बात पुलिस को बताई.
एटीएस कर चुकी है पूछताछ
इसके बाद जब पुलिस सचिन और सीमा की तलाश में जुटी तो ये दोनों घर से भाग गए. पुलिस ने 3 जुलाई के दिन दोनों को हरियाणा के बल्लभगढ़ से हिरासत में ले लिया. वहीं, 4 जुलाई 2023 को सचिन के पिता नेत्रपाल को भी अरेस्ट कर लिया. 8 जुलाई के दिन तीनों कोर्ट से जमानत पर छूट गए. इसके बाद दोनों से एटीएस ने पूछताछ की. वहीं, 21 जुलाई के दिन दोनों की शादी के फोटो और वीडियो वायरल होने लगी.
ADVERTISEMENT
दोनों पर बनने वाली थी फिल्म
आपको बता दें कि सीमा ने भारत की नागरिकता के लिए राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाई थी. वहीं, 23 जुलाई को सचिन के फुफेरे भाई से बुलंदशहर में पूछताछ की गई. इसके बाद अहमद गढ़ से दो लोगों को अरेस्ट किया गया. 30 जुलाई को सीमा ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उसके पास खाने-पीने के पैसे नहीं हैं. जिसके बाद फिल्म डायरेक्टर अमित जानी ने सीमा और सचिन पर फिल्म 'कराची टु नोएडा' बनाने की घोषणा की.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़िए:
ADVERTISEMENT