अगर आपका फोन हो गया है चोरी या आपको आ रहे हैं International Calls तो इस वेबसाइट पर शिकायत करें
आजकल इंटरनेशनल नंबरों से फ्रॉड कॉल्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरकार की एक ऐसी वेबसाइट है, जिससे न सिर्फ इन कॉल्स को रोका जा सकता है. चलिए जानते हैं उस वेबसाइट के बारे में.
ADVERTISEMENT

आजकल इंटरनेशनल नंबरों से फ्रॉड कॉल्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. कई बार लोग इन नंबरों को पहचान नहीं पाते, खासकर बुजुर्ग आसानी से ठगी का शिकार हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरकार की एक ऐसी वेबसाइट है, जिससे न सिर्फ इन कॉल्स को रोका जा सकता है, बल्कि चोरी हुए फोन को भी आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. इसके साथ ही अनचाहे एसएमएस और प्रमोशनल ऑफर्स से भी छुटकारा पाया मिल सकता है. कौन-सी है यह वेबसाइट, कैसे होता है इसका इस्तेमाल और वो कौन से टूल्स हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं चलिए जानते हैं.
बुजुर्गों के साथ होता है फ्रॉड
इंटरनेशनल नंबरों से आने वाली फ्रॉड कॉल्स आज के समय एक बड़ी समस्या बन चुकी हैं. इनमें से कई कॉल्स पाकिस्तान, वियतनाम, लाओस और अन्य देशों से आते हैं, जिससे आम लोगों को ठगी का खतरा बढ़ जाता है. खासतौर पर हमारे माता-पिता और बुजुर्गों को इन नंबरों की पहचान करना मुश्किल होता है, क्योंकि ये भारतीय नंबरों की तरह दिखते हैं और सामने के बात करने वाला व्यक्ति हमारी भाषा में ही बात कर रहा होता है.
ये है पोर्टल का नाम
लेकिन क्या आप जानते है कि केंद्र सरकार ने ऐसे फ्रॉड कॉल्स से निपटने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल का नाम ‘संचार साथी’ है. इसका वेबसाइट लिंक है sancharsaathi.gov.in. ये पोर्टल नागरिकों को मोबाइल सुरक्षा से जुड़े कई अहम टूल्स उपलब्ध कराता है. चलिए जानते इन सभी टूल्स के बारे में.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
फ्रॉड इंटरनेशनल कॉल्स की रिपोर्टिंग: यदि आपको किसी इंटरनेशनल नंबर से बार-बार कॉल आ रही है, तो आप इसे ‘संचार साथी’ पोर्टल पर रिपोर्ट कर सकते हैं. इससे न केवल वह नंबर ब्लॉक होगा, बल्कि यदि बार-बार रिपोर्ट आती है तो उस सोर्स के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
अनचाहे एसएमएस और प्रमोशनल ऑफर्स से छुटकारा: यदि आपको बिना सहमति के ई-कॉमर्स ऑफरिंग्स, प्रमोशनल एसएमएस मिल रहे हैं, तो आप इसे इस पोर्टल पर रिपोर्ट कर सकते हैं, जिससे संबंधित कंपनियों पर कार्रवाई होगी.
ADVERTISEMENT
चोरी हुए फोन की ट्रैकिंग: यदि आपका फोन चोरी हो जाता है, तो ‘संचार साथी’ पर जाकर इसकी रिपोर्ट करें. पोर्टल सिस्टम ऑपरेटर तक यह सूचना भेजेगा और जैसे ही फोन नेटवर्क पर आएगा, आपको ईमेल और अलर्ट मिल जाएगा कि आपका फोन कौन सी लोकेशन पर है. बता दें कि इस सिस्टम की बदौलत पिछले साल 14 लाख से ज्यादा चोरी हुए फोन बरामद किए गए.
ADVERTISEMENT
आधार से लिंक सिम की जांच: अक्सर लोग अपने आधार का उपयोग कई जगह करते हैं, जिससे उनके नाम पर अनधिकृत सिम कार्ड जारी होने का खतरा रहता है. संचार साथी वेबसाइट पर जाकर आप देख सकते हैं कि आपके आधार से कितने सिम लिंक हैं. यदि कोई अज्ञात सिम आपके नाम पर है, तो आप इसे तुरंत डिसेबल या ब्लॉक कर सकते हैं.
यहां देखिए वीडियो:
ADVERTISEMENT