UP में बाबा बागेश्वर को किसने फेंककर मारा मोबाइल, पता चल गया, देखें पूरा वीडियो

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: बाबा बागेश्वर के सोशल मीडिया X से.
तस्वीर: बाबा बागेश्वर के सोशल मीडिया X से.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बाबा बागेश्वर ने कहा- मोबाइल की चोट भी फूल के जैसी ही थी.

point

उन्होंने कहा- यहां अध्यात्मिक लोग हैं...बाकी धर्मविरोधियों के लिए कुछ कहना नहीं है.'

बाबा बागेश्वर यानी पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाबा बागेश्वर हिंदू एकता की बात करते हुए पदयात्रा में चलते दिखते हैं. अचानक फूलों की बौछार के बीच एक मोबाइल उनके कनपटी से आकर टकराता है और वे कान-गाल सहलाते हुए कहते दिखते हैं कि 'ये किसी ने मोबाइल फेंककर मारा है हमको...मोबाइल हमें मिल गया है. चलो...चलो भइया..फूलों के साथ किसी ने मोबाइल दे दिया...चलो भइसाब.'

अब बागेश्वर बाबा ने खुद बता दिया कि ये मोबाइल जिसने फेंका उसका पता चल गया है. पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- ' पुलिस प्रशासन के द्वारा बताया गया कि ऐसी खबरें चल रही हैं कि किसी ने मुझपर मोबाइल से हमला किया है. दरअसल फूल फेंकते समय किसी श्रद्धालु का मोबाइल आ गया था, जो यहां (कनपटी) पर थोड़ा लगा था. उस मोबाइल को श्रद्धालु को वापस भी कर दिया गया है. किसी भी प्रकार से ऐसा अभी तक नहीं हुआ और किसी भी प्रकार की साजिशें न चलनी हैं. दोनों प्रदेश की शासन-प्रशासन सख्त है और हम साधुवाद दे रहे हैं. 

फूल लगने जितनी लगी चोट- बागेश्वर बाबा

बागेश्वर बाबा ने बताया- 'मोबाइल की चोट भी फूल के जैसी ही थी. श्रद्धालु से गलती से हुआ है. उसने जानबूझकर नहीं किया है. वो भी श्रद्धालु है. वो भी परिवार का सदस्य है. यहां अध्यात्मिक लोग हैं...बाकी धर्मविरोधियों के लिए कुछ कहना नहीं है.'   

ADVERTISEMENT

बागेश्वर बाबा ने आगे कहा- लाखों लोग शांति के साथ हैं, क्योंकि ये आध्यात्मिक यात्रा है. कोई राजनैतिक या किसी के खिलाफ यात्रा नहीं है. जनजागृति की ये पदयात्रा है और सबलोग शांति से हैं. तो इस छोटी सी बात को बहुत बड़ा न बनाया जावे, ताकि किसी के मन में, जो धाम से जुड़े हुए लोग हैं उनको सूचना गलत प्राप्त न होवे. यही प्रार्थना हम अभी इस वीडियो के जरिए करना चाहते हैं. सब ठीक है बढ़िया चल रहा है. सिर पर सीताराम हैं तो फिर क्या करना..हम तो हर हाल में जैसे भी होगा मंजिल को पाकर रहेंगे. 

बागेश्वर बाबा ने बताया अपना संकल्प

बागेश्वर बाबा ने कहा- 'इस देश की सबसे बड़ी दीवार जात-पांत, छुआ-छूत, ऊंच-नीच को मिटवाकर रहेंगे. सबको जगाकर रहेंगे. यही हमारा संकल्प है. यही हमारा प्रण है. इसलिए दिन-रात लगे हुए हैं. इसलिए अफवाहों से बचे.' 

क्या है पूरा मामला?

हिन्दू एकता पदयात्रा पर निकले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को यूपी के झांसी में पहुंचे . वे 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा में चल रहे तो जो सुबह 9 बजे के करीब झांसी के मऊरानीपुर से शुरू हुई थी. यात्रा के दौरान ही उनपर फूलों के साथ एक मोबाइल आकर टकराया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्र कहते दिख रहे हैं- 'हिंदुओं...ये देश हिंदुओं का है. अपनी संस्कृति को समझो... मंदिरों में जाओ..' इतना कहते ही मोबाइल उनके गाल से आकर टकराया. इसके बाद उन्होंने गाल और कपनटी सहलाते हुए मोबाइल उठाया और कहा- 'ये किसी ने मोबाइल फेंककर मारा है हमको...मोबाइल हमें मिल गया है. चलो...चलो भइया..फूलों के साथ किसी ने मोबाइल दे दिया...चलो भइसाब.'

ADVERTISEMENT

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें:  

ADVERTISEMENT

धीरेंद्र शास्त्री का ये पुराना VIDEO वायरल, दुबले पतले से बागेश्वर बाबा छोटे से पंडाल में ऐसे खोलते थे पर्ची!
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT