UAE में भारत के तोप ने मचाया धमाल, 30 किमी दूर खड़े दुश्मनों के उड़ा देती है परखच्चे

आयुष मिश्रा

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: भारत तक.
social share
google news

UAE में भारत की कल्याणी ग्रुप ने अपने स्वदेशी MArG 155 mm आर्टिलरी सिस्टम को पेश करके दुनिया को चौंका दिया है. दुनिया का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो में इस बार और भी ज्यादा धमाकेदार रहा. 65 देशों की अलग-अलग कंपनियां अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ इस इवेंट में शामिल हुईं, और विजिटर्स की संख्या 5 लाख से भी ज्यादा रही. 

इस एक्सपो में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही भारत की कल्याणी ग्रुप की स्वदेशी तोप MArG 155 mm आर्टिलरी सिस्टम. ये तोप अपनी ताकत और एडवांस टेक्नोलॉजी की वजह से दुश्मनों के लिए खौफ और दुनिया के लिए एक बड़ा सरप्राइज बन गई है. भारत ने इस तोप को UAE में पेश कर पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि वह सिर्फ अपने लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया को भी हथियार एक्सपोर्ट करने के लिए तैयार है. आखिर इस तोप में ऐसी क्या खास बात है? क्यों पूरी दुनिया हैरान है? आइए, जानते हैं…

दरअसल, MArG 155 mm आर्टिलरी सिस्टम भारत की कल्याणी ग्रुप द्वारा बनाया गया एक स्वदेशी तोप है. इसे खासतौर पर पहाड़ी और कठिन इलाकों में आसानी से ऑपरेट करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह से मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बनाई गई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह तोप न केवल भारतीय सेना की ताकत को बढ़ाएगी, बल्कि इसे एक्सपोर्ट करके भारत वैश्विक डिफेंस मार्केट में भी अपनी पहचान मजबूत करेगा. इस तोप की मारक क्षमता 30 किलोमीटर तक है, जो इसे लंबी दूरी के हमलों के लिए बेहद खतरनाक बनाती है. एडवांस गोला-बारूद का इस्तेमाल करके इसकी रेंज को और भी बढ़ाया जा सकता है. 

हेलीकॉप्टर या ट्रक से इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है

इसे हेलीकॉप्टर और ट्रकों से आसानी से ले जाया जा सकता है, जिससे इसे ऊबड़-खाबड़ इलाकों में तैनात करना आसान हो जाता है. इसकी हल्की डिजाइन इसे तेजी से मूव करने में सक्षम बनाती है. इस तोप में लगा एडवांस फायर कंट्रोल सिस्टम दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाना लगाकर हमला करता है. इससे पायलट एरर की संभावना कम होती है और वार और सटीक हो जाता है. इसे किसी भी मौसम और मुश्किल भौगोलिक परिस्थितियों में आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. यह गोरिल्ला वारफेयर और माउंटेन बैटल्स में भारत को एक बड़ा सामरिक लाभ देती है. 

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें:  

ADVERTISEMENT

इजरायल में पहले पेजर और अब एक साथ 3 बसों में धमाका, आतंकी हमला या कुछ और?
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT