छठ की भारी भीड़ में रेलवे का अरेंजमेंट हुआ फेल तो इस देसी जुगाड़ ने हिला दिया लोगों का दिमाग

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Railway Viral Video: दिवाली और छठ के समय रेलवे स्टेशन और ट्रेनों का हाल किसी भीड़-भाड़ वाले मेले से कम नहीं होता. प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती और ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की आम हो जाती है. ऐसे ही माहौल में भारतीयों की ‘जुगाड़ टेक्नोलॉजी’ ने फिर एक बार सबका ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक यात्री को ट्रेन में दो बर्थ के बीच रस्सी बांधकर खुद की ‘कंफर्म सीट’ तैयार करते देखा गया. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन बिहार जा रही थी. यह देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.

रस्सी वाली ‘सेल्फ मेड सीट’

14 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खचाखच भरी ट्रेन में दो बर्थ के बीच रस्सी की मदद से चारपाई जैसी एक टेंपरेरी सीट बनाई गई है. इस अनोखे तरीके का इस्तेमाल कर यात्री ने अपने सफर को आरामदायक बना लिया. वीडियो देखकर लोग न केवल भारतीयों की समस्या सुलझाने के इस देसी जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि रेलवे को भी पर्याप्त सीटों की व्यवस्था करने की सलाह दे रहे हैं. एक यूजर ने तंज कसा, "मंत्री जी ने 7000 ट्रेनें चलाईं, लेकिन बर्थ बढ़ाने की जरूरत तो हमारे होनहार यात्रियों ने खुद पूरी कर दी!"

सोशल मीडिया पर वायरल

इस वीडियो ने जैसे ही सोशल मीडिया पर साझा किया गया तो कमेंट्स की बाढ़ आ गई. इसपर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे. किसी ने कहा, “यह भारत है. यहां टैलेंट की कोई कमी नहीं.” तो किसी ने इसे देसी इनोवेशन का नाम देते हुए लिखा, “ये टेक्नोलॉजी देश से बाहर नहीं जानी चाहिए.” किसी ने मजाकिया अंदाज में इसे ‘आत्मनिर्भर भारतीय’ का एक और उदाहरण बताया. यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि उस क्रिएटिव सोच का प्रमाण है जो भारतीयों को हर मुश्किल स्थिति में हल निकालने का हौसला देती है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT