जोधपुर : गुलामुद्दीन ने ब्यूटी पार्लर वाली अनीता को क्यों दी दर्दनाक मौत, क्यों उलझने लगी ये मर्डर मिस्ट्री?

अशोक शर्मा

ADVERTISEMENT

तस्वीर: अशोक शर्मा, राजस्थान तक.
तस्वीर: अशोक शर्मा, राजस्थान तक.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

हत्या का आरोपी फरार है पर पुलिस की गहने वाली थ्योरी पर उठे सवाल?

point

एक नया ऑडियो मामले में किसी और के शामिल होने की कह रहा कहानी.

जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला अनीता चौधरी के मर्डर की गुत्थी सुलझती नहीं बल्कि उलझती नजर आ रही है. अनीता के गायब होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से ऑटोरिक्शा वाले को पकड़कर पूछताछ की. उसके जरिए वो गुलामुद्दीन के घर पहुंची और उसकी पत्नी आबिदा से पूछताछ की. आबिदा ने बताया कि घर के बाहर एक गड्‌ढा खुदा था जो अब ढक दिया गया है.  पुलिस ने गड्‌ढा खुदवाना शुरू किया. करीब 10 फीट की खुदाई के बाद दो बोरियों के कटे अंग मिले. ये कोई और नहीं बल्कि अनीता ही थी.

शव तो मिल गया पर आरोपी गुलामुद्दीन अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने बताया कि गुलामुद्दीन जुए का आदी है. उसपर करीब 12 लाख रुपए का कर्ज था. उसने देखा कि अनीता गहनों से लदी रहती है. ऐसे में गुलामुद्दीन ने उसे धोखे से अपने घर बुलाकर शर्बत में बेहोशी की दवा पिलाई और अनीता के बेहोश होने के बाद मीट काटने वाले चाकू से उसके कई टुकड़े कर दिए.

इस दौरान अरोपी ने उसके सारे गहने ले लिए और शव को घर के बाहर खोदे गए 10 फीट के गड्‌ढे में दफना दिया. शव से गंध न आए इसके लिए उसने जिल बोरियों के कटे अंग रखे थे उसपर इत्र छिड़क दिया था.

क्या है पूरा मामला?

सरदारपुरा बी रोड पर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला अनीता चौधरी (50) 27 अक्टूबर को अपने घर से ब्यूूटी पार्लर के लिए निकली.   दोपहर 2 बजे आखिरी बार पति मनमोहन चौधरी ने फोन पर बात की. इसके बाद शाम 5 बजे अनीता की दोस्त सुमन ने फोन किया तो मोबाइल बंद आया. तब उसने मनमोहन को बताया. तब मनमोहन ने बेटे राहुल को पार्लर भेजा. वहां एक्टिवा खड़ी थी. पार्लर खुला था पर अनीता नहीं थी. 27 अक्टूबर की शाम को अनीता के पति और बेटा सरदारपुरा थाना पहुंचे.

ADVERTISEMENT

चूंकि अनीता की तस्वीर उस वक्त नहीं होने से 28 की सुबह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो सकी. पुलिस  ने जांच शुरू की. पहले ब्यूटी पार्लर के पास वाले सीसीटीवी फुटेज को निकाला. इसमें महिला एक ऑटोरिक्शा में बैठकर जाती हुई दिखी. पुलिस ने ऑटो वाले को पकड़ा तो उसने बता दिया कि वो महिला को गंगाणा छोड़कर आया था.

पता चला कि गंगाणा गुलामुद्दीन का घर है. 30 अक्टूबर को पुलिस वहां पहुंची और गुलामुद्दीन की पत्नी की गड्‌ढे वाली बात पर जेसीबी बुलवाकर खुदाई कराई. ध्यान देने वाली बात है कि महिला सरदारपुरा बी रोड पर अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी. वहीं सामने वाली दुकान गुलामुद्दीन की है. गुलामुद्दीन और अनीता एक दूसरे को 25 साल से जानते थे. मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. 

आरोपी की पत्नी के पास मिली अनीता की अंगूठी

महिला का मोबाइल, कपड़े और दूसरे सामान नहीं मिले हैं. वहीं आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा के अंगुली में अनीता की अंगूठी थी जिसे पुलिस ने बरामद कर आबिदा को हिरासत में ले लिया है. अबिदा से पूछताछ की जा रही है. गुलामुद्दीन के पकड़े जाने के बाद ही हत्या का पूरा मामला सामने आ सकता है. 

ADVERTISEMENT

सूट में घर से गई और लहंगे में मिला शव, मामला और उलझा

पुलिस की पूछताछ में आबिदा का कहना है कि वो तो पीहर में थी. उसे इस हत्या के बारे में पता नहीं है. गुलामुद्दीन ही सब जानता होगा. इधर अनीता के पति मनमोहन का कहना है कि वो घर से सलवार सूट पहनकर निकली थी.ऑटों में भी वो इसी लिबास में देखी गई. पर शव तो लहंगा चुनरी में था.उन्होंने ये भी कहा कि वो तो एक चेन और अंगूठी पहनकर ब्यूटी पार्लर गइ थी. ऐसे में सवाल ये है कि महज इतने ही गहने के लिए गुलामुद्दीन ने क्यों मारा.

ADVERTISEMENT

यानी कर्ज चुकाने और गहने लेने वाली थ्योरी बैठ नहीं रही है. मनमोहन और अनीता की फ्रेंड सुमन की बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया है. इसमें सुमन एक और शख्स का नाम ले रही है. यानी कहानी में अभी झोल है. अनीता की हत्या क्यों हुई ये राज अभी भी पूरी तरह से खुल नहीं पाया है. 

इधर हत्या के विरोध में बाजार बंद

इधर अनीता चौधरी के हत्यारे को पकड़ने के लिए सोमवार को सरदारपुरा मार्केट एसोसिएशन ने दोपहर तक बाजार बंद कर विरोध जताया है. एसोसिएशन का कहना है कि वे जिला कलेक्टर के पास जाकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे. पुलिस को एक सीसीटीवी मिला है कि जिसमें गुलामुद्दीन स्कूटी पर सवार होकर जोधपुर जंक्शन के पास एक बैग खरीदते हुए दिख रहा है. पुलिस की टीम गुलामुद्दीन को खोजबीन में जुटी हुई है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह चौधरी ने 4 टीमें गठित की हैं, जो अहमदाबाद, मुंबई और आसपास के राज्यों के दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें: 

जयपुर : करवा चौथ पर पति देर से आया तो घर में मचा ऐसा कोहराम कि बच्चे हो गए अनाथ
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT