कुख्यात बदमाश एनकाउंटर में हुआ ढेर, दिल्ली पुलिस ने जाल में ऐसे फंसाया
मेरठ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश सोनू मटका को मार गिराया. यह वही अपराधी था जिसने दिवाली की रात दिल्ली के शाहदरा में चाचा और भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दी थी
ADVERTISEMENT
मेरठ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश सोनू मटका को मार गिराया. यह वही अपराधी था जिसने दिवाली की रात दिल्ली के शाहदरा में चाचा और भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था.
स्पेशल सेल ने की घेराबंदी
पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनू मटका मेरठ में छिपा हुआ है. इसके बाद शनिवार सुबह स्पेशल सेल की टीम ने टीपी नगर थाना क्षेत्र में उसकी घेराबंदी की. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं. इस दौरान सोनू मटका पुलिस की गोली से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
50 हजार का इनामी था सोनू मटका
सोनू मटका 50 हजार का इनामी बदमाश था और वह हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था. उस पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लूट और हत्या के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे. हत्या के दिन स्कूटी चला रहा नाबालिग आरोपी पुलिस की गिरफ्त में पहले ही आ चुका है, लेकिन मुख्य शूटर मोनू अभी भी फरार है.
ADVERTISEMENT
दिवाली की रात की गई थी निर्दयता से हत्या
पिछले अक्टूबर में दिवाली की रात शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में यह दर्दनाक घटना हुई थी. एक परिवार घर के बाहर दिवाली मना रहा था, तभी दो हथियारबंद लोग स्कूटी से आए. उन्होंने 40 वर्षीय आकाश शर्मा और उनके 16 साल के भतीजे ऋषभ शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में आकाश का 10 वर्षीय बेटा कृष भी घायल हो गया था.
सीसीटीवी फुटेज ने किया घटना का खुलासा
इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें देखा गया कि पीले कुर्ते में आकाश और ऋषभ पटाखे जला रहे थे. तभी स्कूटी पर सवार दो लोग आए. उनमें से एक ने आकाश के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फिर अचानक कमर से पिस्तौल निकालकर गोली चला दी. गोली लगने से आकाश और कृष घायल हो गए. ऋषभ ने स्कूटी सवारों का पीछा किया, लेकिन उन्होंने उसे भी गोली मार दी और फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT