Exclusive: वरुण धवन ने अमित शाह को कहा हनुमान, राम और रावण को लेकर ऐसा क्या पूछा कि जवाब हो गया वायरल

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

वरुण ने अमित शाह से पूछा भगवान राम और रावण के बीच सबसे बड़ा अंतर क्या था?

point

वरुण और अमित शाह की इस चर्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

point

राम और रावण के अहंकार पर भी पूछा सवाल, अमित शाह ने ऐसा दिया जवाब

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुई चर्चा सुर्खियों में है. दिल्ली में आयोजित एजेंडा आजतक कॉन्क्लेव में वरुण धवन ने मंच पर मौजूद अमित शाह से कुछ ऐसे सवाल किए. वरुण धवन ने इस दौरान शाह की तुलना रामायण के हनुमान से की और उनसे रामायण से जुड़े कुछ गहरे सवाल पूछे. वरुण का यह कदम न केवल चर्चा का विषय बना, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

कार्यक्रम में वरुण धवन ने अमित शाह की प्रशंसा करते हुए कहा, "लोग उन्हें राजनीति का चाणक्य कहते हैं, लेकिन मैं उन्हें हमारे देश का हनुमान कहना चाहूंगा, जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं." वरुण के इस बयान पर हाल में बैठे लोगों जमकर तालियां बजाईं. 

राम और रावण से जुड़े सवाल 

वरुण ने अमित शाह से रामायण का जिक्र करते हुए पूछा, "भगवान राम और रावण के बीच सबसे बड़ा अंतर क्या था?" इस पर अमित शाह ने गहनता से जवाब दिया, "कुछ लोगों के लिए उनके कर्तव्य उनके धर्म से निर्धारित होते हैं, जबकि दूसरों के लिए उनके कर्तव्य उनके स्वार्थ से. यही राम और रावण के बीच का सबसे बड़ा अंतर था. राम ने अपने धर्म के अनुसार जीवन जिया, जबकि रावण ने अपने स्वार्थ और विचारों के अनुरूप कर्तव्यों को बदलने की कोशिश की."

ADVERTISEMENT

राम और रावण के अहंकार पर चर्चा

वरुण ने इसके बाद अहंकार का विषय उठाते हुए कहा, "रावण को अपने ज्ञान पर अहंकार था, जबकि राम को अहंकार का ज्ञान था." इस पर अमित शाह ने जवाब दिया, "यह भी धर्म की परिभाषा के अंतर्गत आता है. अहंकार का ज्ञान और उसका त्याग ही धर्म का सही मार्ग है." उनकी इस चर्चा ने न केवल कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रभावित किया, बल्कि यह इंटरनेट पर भी वायरल हो गई.

Maharashtra: आज फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार, 32 मंत्री ले सकते हैं शपथ, गृह मंत्रालय किसे मिलेगा?  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

सोशल मीडिया पर बातचीत का वीडियो वायरल

वरुण और अमित शाह की इस चर्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे पसंद कर रहे हैं और रामायण के गहरे संदेशों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. वरुण का अमित शाह को 'देश का हनुमान' कहना और उनकी इस बात पर अमित शाह का गंभीरता से जवाब देना, दोनों ही बातें लोगों को काफी प्रभावित कर रही हैं.

ADVERTISEMENT

अमित शाह की रामायण पर गहरी समझ और उनकी बातों ने न केवल वरुण को प्रभावित किया, बल्कि दर्शकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया. शाह ने धर्म और कर्तव्य के बीच के संबंध को स्पष्ट करते हुए रामायण के गहरे संदेशों को सरल भाषा में समझाया.

ADVERTISEMENT

वरुण धवन की बेबी जॉन रिलीज को तैयार

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' की तैयारी में व्यस्त हैं. यह फिल्म तमिल फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक है. फिल्म का निर्देशन कैलीज़ ने किया है और इसे एटली ने प्रोड्यूस किया है, जो हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के लिए चर्चा में थे. 'बेबी जॉन' में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी नजर आएंगी. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: मंत्रालयों का बंटवारा तय, BJP को गृह-राजस्व, NCP को वित्त, शिवसेना को क्या मिला?  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT