Breaking: श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन, पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित थे मशहूर फिल्म निर्देशक
जाने-माने फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. ये लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. इनकी बेटी पिया बेनेगल ने इंडिया टुडे को ये जानकारी दी.
ADVERTISEMENT

जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. ये लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. इनकी बेटी पिया बेनेगल ने इंडिया टुडे को ये जानकारी दी. बेनेगल को भारत सरकार ने 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था.
उनकी सफल फिल्मों में मंथन, जुबैदा और सरदारी बेगम शामिल हैं. मुजीब द मेकिंग ऑफ ए नेशन उनकी आखिरी फिल्म थी. बेनेगल का सोमवार शाम 6:30 बजे उनका निधन हो गया. कथित तौर पर वे किडनी संबंधी समस्याओं से भी पीड़ित थे. मुंबई सेंट्रल के वॉकहार्ट अस्पताल में उनका निधन हो गया. उन्हें क्रोनिक किडनी की बीमारी थी.
श्याम बेनेगल ने दुनिया को अलविदा कहा तो फिल्म इंडस्ट्रीज समेत सिनेमा लवर्स में उदासी छा गई. हाल ही में 14 दिसंबर को उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. फिल्म अदाकारा शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम इस पार्टी की तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीर में श्याम बेनेगल, शबाना और नसीरुद्दीन शाह मौजूद थे. श्याम बेनेगल के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
फिल्मकार श्याम बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हुआ था. श्याम बेनेगल ने भारतीय सिनेमा को एक से बढ़कर एक कलाकर भी दिए. शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी, अनंत नाग जैसे एक्टर्स शामिल हैं.
फिल्मों के अलावा दूरदर्शन पर आने वाले मशहूर सीरियल 'भारत एक खोज' और 'कहता है जोकर', 'कथा सागर' का निर्देशन भी श्याम बेनेगल ने ही किया था. बेनेगल ने अपने गुरु सत्यजीत रे और जवाहरलाल नेहरू पर भी डॉक्यूमेंट्री बनाई थी जो काफी चर्चा में रही. अपनी आत्मकथा 'एक्ट ऑफ लाइफ' में अमरीश पुरी ने श्याम बेनेगल को चलता-फिरता विश्वकोश बताया है.
एक इंटरव्यू में श्याम बेनेगल ने कहा था- मैंने वो फिल्में बनाई जो मैं बनाना चाहता था. श्याम बेनेगल के पसंदीदा एक्टर्स में अमरीश पुरी, ओम पुरी, शबाना आजमी, स्मिता पाटिल जैसे चेहरे शामिल थे.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
प्रख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन, परिवार ने की पुष्टी
ADVERTISEMENT