कार में दोस्त के साथ घूम रही थी पत्नी, पति ने पीछा कर किया ऐसा काम, पुलिस भी हैरान!
केरल के कोल्लम शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की कार में आग लगा दी. इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
केरल के कोल्लम शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की कार में आग लगा दी. इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में उसके साथ मौजूद व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या हुआ था घटना के दौरान?
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात 44 वर्षीय महिला अपने दोस्त के साथ कार में यात्रा कर रही थी. महिला का पति, पद्मराजन, अपनी दूसरी गाड़ी में उनका पीछा कर रहा था. कोल्लम के चेम्मामुक्कु इलाके में रात करीब 9 बजे उसने पत्नी की कार को रोक लिया. गुस्से में आकर उसने कार पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी.
महिला की मौके पर मौत, दोस्त झुलसा
आग लगने से महिला, अनिला, गंभीर रूप से झुलस गई और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. वहीं, कार में मौजूद उसका दोस्त बुरी तरह झुलस गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT
आरोपी पति हिरासत में
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आरोपी पद्मराजन (50) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने इतनी खौफनाक वारदात को क्यों अंजाम दिया. शुरुआती जांच में घरेलू विवाद और गुस्से को घटना की वजह माना जा रहा है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT