लाइव

आज के मुख्य समाचार 19 नवंबर 2024 LIVE: वोटिंग से पहले महाराष्ट्र में बड़ा हंगामा, BJP नेता विनोद तावड़े पर लगा पैसे बांटने का आरोप

ललित यादव

ADVERTISEMENT

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े
Vinod Tawde
social share
google news

आज के मुख्य समाचार 19 नवंबर 2024 LIVE:  महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने (Cash for Vote) के आरोप लगे हैं. BVA (वंचित बहुजन अघाड़ी)  के कार्यकर्ताओं ने तावड़े को मुंबई के होटल में घेर लिया है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर यहां बांटने के लिए आए थे. हालांकि, तावड़े इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं. विरोधियों ने पूरे विवांता होटल को इस समय सील कर दिया है. स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. 

बता दें कि इस इलाके में BVA की स्थिति काफी मजबूत मानी जाती है. BVA कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े वोटिंग के लिए नकदी बांटने आए थे. इस बीच कई पुलिस अधिकारी भी होटल पहुंच गए हैं. विवांता होटल में BVA के कार्यकर्ता जमा होते जा रहे हैं.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:40 PM • 19 Nov 2024

    महाराष्ट्र: चुनाव आयोग के अधिकारियों ने होटल में जांच की

    पालघर, महाराष्ट्र: बहुजन विकास अघाड़ी के बीजेपी पर पैसे बांटने के आरोप के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उस होटल में जांच की, जहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एक बैठक कर रहे थे. 

     

  • 03:00 PM • 19 Nov 2024

    महाराष्ट्र में चुनाव से पहले हंगामा

    पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में आज एक होटल के बाहर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, होटल के अंदर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की बैठक चल रही थी. बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया.

    पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में आज एक होटल के बाहर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, होटल के अंदर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की बैठक चल रही थी। बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया।

     

  • ADVERTISEMENT

  • 12:54 PM • 19 Nov 2024

    64 करोड़ का बकाया नहीं चुका पाई सुक्खू सरकार, कुर्क होगा दिल्ली का हिमाचल भवन

    64 करोड़ रुपए का बकाया न चुका पाने की वजह से दिल्ली के हिमाचल भवन की कुर्की के आदेश जारी हो गए हैं. हिमाचल हाई कोर्ट ने दिल्ली के मंडी हाउस के नजदीक बने हिमाचल भवन को अटैच करने के आदेश दिये हैं. हाई कोर्ट के इस आदेश ने हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा गर्म कर दिया है. बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. दरअसल, साल 2009 में सेली हाइड्रो कंपनी को हिमाचल सरकार ने 320 मेगावाट का बिजली प्रोजेक्ट आवंटित किया था. प्रोजेक्ट लाहौल स्पीति में लगाया जाना था. सरकार ने उस समय प्रोजेक्ट लगाने के लिये BRO को सड़क निर्माण का काम दिया था.

  • 11:55 AM • 19 Nov 2024

    दिल्ली में कृत्रिम बारिश करवाने की तैयारी!

    दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बेहद गंभीर हैं. ऐसे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश (Artificial Rain) के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्ठी लिखी है. राय ने चिट्ठी में कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में है और इससे निपटने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की जरूरत है. 

  • 10:40 AM • 19 Nov 2024

    राजस्थान में ठंड से ठिठुरे लोग

    राजस्थान: तापमान में गिरावट के कारण अजमेर शहर में कोहरा छाया हुआ है. लोग खुद को गर्म रखने के लिए आग के पास बैठे नजर आ रहे हैं.

     

  • 09:38 AM • 19 Nov 2024

    मनोज तिवारी ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर मास्क बांटे

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर भाजपा नेता मनोज तिवारी और अन्य भाजपा नेताओं ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 6 पर मास्क वितरित किए. 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 08:28 AM • 19 Nov 2024

    गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, सलमान के घर फायरिंग के हैं आरोप

    अमेरिका से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई को US में गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, अनमोल को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ समय पहले अनमोल के अपने देश में होने की पुष्टि की थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए एक प्रस्ताव भेजा था. इसके कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. अनमोल बिश्नोई को सलमान खान के घर बाहर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड सहित कुछ हाई-प्रोफाइल अपराधों में आरोपी के रूप में नामित किया गया है.

    एनआईए ने हाल ही मैं अनमोल बिश्नोई के लिए 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. एनआईए ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 2022 में दर्ज दो मामलों में आरोप पत्र दायर कर दिया है. पिछले महीने, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्पेशल मकोका कोर्ट में यह कहते हुए याचिका दायर की थी कि वह भगोड़े अपराधी अनमोल बिश्नोई की प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू करना चाहती है.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT