यूपी, झारखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान में किसकी होगी जीत, फलोदी के सट्टा बाजार ने बताई ये बात
राजस्थान में 13 नवम्बर को 7 सीटों पर उपचुनाव सम्पन्न हुए. इससे पहले उपचुनाव वाली 7 सीटों में से महज 1 सीट पर बीजेपी का कब्जा था. 2023 के चुनाव में बीजेपी के खाते में सिर्फ सलूंबर सीट थी लेकिन 13 नवम्बर को सम्पन्न हुए चुनावो में बाजी पलटती हुई नजर आ रही है.
ADVERTISEMENT
राजस्थान में 13 नवम्बर को 7 सीटों पर उपचुनाव सम्पन्न हुए. इससे पहले उपचुनाव वाली 7 सीटों में से महज 1 सीट पर बीजेपी का कब्जा था. 2023 के चुनाव में बीजेपी के खाते में सिर्फ सलूंबर सीट थी लेकिन 13 नवम्बर को सम्पन्न हुए चुनावो में बाजी पलटती हुई नजर आ रही है. देश के प्रमुख सट्टा बाजार फलोदी सहित अन्य सट्टा बाजारों में इस बार के चुनावों में BJP का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है.
सट्टा बाजार के प्रमुख सटोरियों के मुताबिक इस बार संपन्न हुए चुनावों में 7 सीटों में से 5 सीट BJP, रामगढ़ सीट कांग्रेस, चौरासी सीट BAP पार्टी के जीतने की संभावना है. हालांकि रामगढ़ सीट पर BJP व कॉंग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी का पलड़ा भारी बताया जा रहा है.
राजस्थान की किन सीटों पर बीजेपी की जीत
सटोरियों के मुताबिक जिन 5 सीटो पर BJP प्रत्याशियों के जितने की संभावना है उनमें खींवसर, दौसा, सलूम्बर, झुंझुनूं व देवली-उनियारा सीट शामिल हैं. देवली उनियारा सीट वहीं क्षेत्र है जहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने ड्यूटी पर तैनात SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारा था. यहां पर भी बीजेपी जीतती दिख रही है.
ADVERTISEMENT
खींवसर सीट पर बेनीवाल की बढ़ सकती है मुश्किले
सटोरियों के मुताबिक खींवसर में BJP पार्टी के उम्मीदवार रेवंतराम डागा की जीत निश्चित है, उसके जीतने के भाव 18 से 20 पैसा चल रहा है, इसी तरह देवली उनियारा में BJP उम्मीदवार राजेन्द्र गुर्जर की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है. उसके जीतने के भाव 25 से 30 पैसा चल रहे हैं. इसके अलावा झुंझुनूं में BJP प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू की जीत निश्चित मानी जा रही है, राजेंद्र के जीत के भाव 8 से 10 पैसा चल रहे है.
झारखंड-महाराष्ट्र पर फलोदी सट्टा बाजार का आंकलन
झारखंड में NDA व महाराष्ट्र में BJP व सहयोगियों के महायुति गठबंधन के निश्चित रूप से सरकार बनाये जाने के आसार हैं, दोनों राज्यों में इनके सरकार बनाने का भाव 40 -40पैसा चल रहा है.
ADVERTISEMENT
यूपी की 9 सीटों का ये है हाल
सटोरियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव में 9 में से 5-6 सीटे भाजपा के खाते में आने की संभावना है, जबकि समाजवादी पार्टी को 2 से 3 सीटे ही मिलने का दावा किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT