लाइव

Today News in Hindi Live Updates: 177 दिन बाद जमानत पर जेल से बाहर आए केजरीवाल, बोले- सच्चा था, इसलिए भगवान ने दिया साथ

ललित यादव

ADVERTISEMENT

अरविंद केजरीवाल लंबे समय बाद जेल से निकले हैं.
arvind_kejriwal
social share
google news

Today News Live Updates, September 13: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 13 सितंबर शुक्रवार शाम करीब 6.15 बजे तिहाड़ जेल से बाहर आ गए. वे 177 दिन बाद जेल से निकले. इससे पहले आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI केस में केजरीवाल को जमानत दी थी. अदालत ने जमानत के लिए वही शर्तें लगाई हैं, जो ED केस में बेल देते वक्त लगाई गई थीं.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. हरियाणा चुनाव से पहले केजरीवाल के जेल से बाहर आने का पार्टी को बड़ा सियासी फायदा मिल सकता है.

जमानत की क्या है शर्ते

  • CM केजरीवाल अपने कार्यालय नहीं जा सकते, सरकारी फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते.
  • दिल्ली CM मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य नहीं कर सकते. 
  • शराब नीति मामले के कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे. 
  • ED मामले में लगाई गई शर्तें इस मामले में भी लागू होंगी. 
  • वह ट्रायल कोर्ट को पूरा सहयोग करेंगे

 

आज की बड़ी खबरों का लाइव अपडेट हिंदी में सिर्फ News Tak पर:

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:20 PM • 13 Sep 2024

    मेरा कसूर था, मैं राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ा: केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल ने कहा- "आज देश को कुछ राष्ट्र विरोधी ताक़तें कमज़ोर करने में लगी हैं. ये राष्ट्र विरोधी ताक़तें भाई को भाई से लड़ाने, जजों को डराने, Election Commission, ED-CBI पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश कर रही हैं. मेरा क़सूर ये था कि मैं इन राष्ट्र विरोधी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ा. मैं पहले भी राष्ट्र विरोधी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ा था, आगे भी लड़ता रहूँगा."

     

  • 08:17 PM • 13 Sep 2024

    जेल से बाहर आकर मेरी ताकत 100 गुना बढ़ गई है: केजरीवाल

    जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने कहा- "मैं सही था, इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया. जेल से बाहर आकर मेरी ताकत 100 गुना बढ़ गई है." बता दें कि केजरीवाल के खिलाफ 2 जांच एजेंसी (ED और CBI) ने केस दर्ज किया है. ED मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से 12 जुलाई को जमानत मिली थी. AAP ने इस फैसले को सत्य की जीत बताया है. शराब नीति केस में एन्फोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ED) ने उन्हें 21 मार्च को अरेस्ट किया था. बाद में 26 जून को CBI ने उन्हें जेल से हिरासत में लिया था.

  • ADVERTISEMENT

  • 07:54 PM • 13 Sep 2024

    अरविंद केजरीवाल 177 दिन बाद जेल से बाहर, बोले- सच्चा था

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 13 सितंबर शुक्रवार शाम करीब 6.15 बजे तिहाड़ जेल से बाहर आ गए. वे 177 दिन बाद जेल से निकले. इससे पहले आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI केस में केजरीवाल को जमानत दी थी. अदालत ने जमानत के लिए वही शर्तें लगाई हैं, जो ED केस में बेल देते वक्त लगाई गई थीं.

  • 01:31 PM • 13 Sep 2024

    'अवैध निर्माण वाली मस्जिद होगी सील', मंडी में बवाल के बीच डिप्टी कमिश्नर ने किया बड़ा ऐलान

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में अवैध मस्जिद को लेकर बवाल जारी है. इस जबरदस्त बवाल के बाद मंडी के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई होगी. मस्जिद को सील किया जाएगा. आज विभिन्न हिंदू संगठन रैली निकाल रहे हैं. ये प्रदर्शन रैली मंडी शहर से सकोडी चौक की ओर बढ़ रही है. इस रैली के मद्देनजर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार भी की. 

  • 01:21 PM • 13 Sep 2024

    अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बांटी मिठाई

    दिल्ली: कथित आबकारी नीति घोटाले में CBI द्वारा दर्ज़ भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा CM अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मिठाई बांटी और जश्न मनाया. सुनीता केजरीवाल ने कहा, "BJP के मंसूबों पर पानी फिर गया। वे लोग विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं ये उनका मकसद है."


     

  • 01:20 PM • 13 Sep 2024

    अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने दिया ये बयान

    दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "सशर्त बेल पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है है कि अन्य आरोपियों के जमानत आदेश की शर्तें अरविंद केजरीवाल पर भी लागू होंगी....अरविंद केजरीवाल का पासपोर्ट कोर्ट में रहेगा. वह विदेश यात्रा पर नहीं जा सकते हैं...अरविंद केजरीवाल को हर सोमवार और गुरुवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होना पड़ेगा... वह गवाहों को डरा नहीं सकते और साक्ष्य को नष्ट नहीं कर सकते." 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 01:17 PM • 13 Sep 2024

    मनीष सिसौदिया ने कहा, "आज सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को बहुत बड़ा संदेश दिया"

    सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर AAP नेता मनीष सिसौदिया ने कहा, "आज सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को बहुत बड़ा संदेश दिया है कि तुम्हें अपनी तानाशाही बंद करनी पड़ेगी. सुप्रीम कोर्ट का आदेश बीजेपी के मुंह पर कड़ा तमाचा है कि आप एजेंसियों का गलत उपयोग कर रहे हैं...भारत में अगर किसी की चलेगी तो देश के संविधान की चलेगी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले में ये साफ होता है कि CBI जानबूझकर अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर रखने की मंशा के तहत गिरफ्तार कर रही थी...ये मंशा बीजेपी की थी इसलिए जब ईडी के केस से वह बाहर आने वाले थे तब उन्हें CBI द्वारा गिरफ्तार करवाया गया...आज बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए.'

     

  • 01:16 PM • 13 Sep 2024

    अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर AAP नेता संजय सिंह ने दिया ये बयान

    सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "पहले दिन से ही हम लोग कह रहे थे कि ये पूरा मामला झूठ की बुनियाद पर खड़ा किया गया है और इस झूठ को फैलाने में मोदी की सरकार जिम्मेदार है लेकिन मनीष सिसोदिया की रिहाई, उसके बाद बाकि सारे लोगों की रिहाई और आज अरविंद केजरीवाल की रिहाई ने ये साबित कर दिया है कि बीजेपी के झूठ का पहाड़ ध्वस्त हो चुका है..."

     

  • 11:17 AM • 13 Sep 2024

    जमानत की क्या है शर्ते

    जमानत की क्या है शर्ते

    CM केजरीवाल अपने कार्यालय नहीं जा सकते, सरकारी फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते.

    दिल्ली CM मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य नहीं कर सकते. 

    शराब नीति मामले के कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे. 

    ED मामले में लगाई गई शर्तें इस मामले में भी लागू होंगी. 

    वह ट्रायल कोर्ट को पूरा सहयोग करेंगे

  • 11:16 AM • 13 Sep 2024

    1 घण्टे के अंदर जेल से बाहर आएंगे सीएम अरविंद केजरीवाल

    तिहाड़ जेल अधिकारियो के मुताबिक अरविंद केजरीवाल का रिलीज आर्डर आने के करीब 1 घण्टे के अंदर अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे. तिहाड़ जेल के पास रिलीज आर्डर फिजीकल और मेल के जरिये आता है. आपको बता दें कि, अरविन्द केजरीवाल तिहाड़ के जेल नंबर 2 में बन्द है. 

  • 10:53 AM • 13 Sep 2024

    केजरीवाल को मिली जमानत

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम को जमानत दे दी है. हरियाणा चुनाव से पहले केजरीवाल के जेल से बाहर आने का पार्टी को बड़ा सियासी फायदा मिल सकता है. 

     

  • 10:45 AM • 13 Sep 2024

    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जापान दौरा

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जापान के ओसाका में डाइकिन मुख्यालय का दौरा किया और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कंपनी के टेक्नोलॉजी इनोवेशन सेंटर का भी दौरा किया. डाइकिन राजस्थान में नीमराना जापानी औद्योगिक क्षेत्र के सबसे बड़े भागीदारों में से एक है. 


     

  • 09:32 AM • 13 Sep 2024

    केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज फैसला

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज बड़ा फैसला आएगा. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइंया की बेंच ने 5 सितंबर को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएंगे, क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें पहले ही सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है.  

    मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था, सबसे पहले ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था. 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया. करीब 51 दिन बाद 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन के लिए आम चुनाव में प्रचार के लिए केजरीवाल की रिहाई को मंजूरी की थी. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की एक जून तक की रिहाई मंजूर की थी. 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था. शुक्रवार यानी 13 सितंबर को केजरीवाल की रिहाई होती है तो कुल जेल गए 177 दिन हो जाएंगे. अगर 21 दिन की रिहाई को कम कर दिया जाए तो केजरीवाल का कुल 156 दिन जेल में रहने का रिकॉर्ड बन जाएगा.

  • 09:23 AM • 13 Sep 2024

     दिल्ली में पैरालंपिक खिलाड़ियों के साथ पीएम मोदी की बातचीत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पैरालंपिक खिलाड़ियों के साथ बातचीत की. इसका वीडियो सामने आया है. देखिए 

     

  • 09:20 AM • 13 Sep 2024

    शिमला में हुए प्रदर्शन का पथराव का वीडियो जारी

    शिमला पुलिस ने शिमला में हुए प्रदर्शन (11 सितंबर) का पथराव का वीडियो जारी किया है. अब तक 8 FIR दर्ज की गई हैं. प्रदर्शन में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है, जिसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है और उसकी हालत गंभीर है: शिमला पुलिस 

     

  • 08:24 AM • 13 Sep 2024

    हम कैथल को एक बार फिर चमकाएंगे - कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला

    कैथल, हरियाणा: कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने अपने नामांकन पर कहा, "...हम कैथल को एक बार फिर चमकाएंगे... बेरोजगारी न केवल कैथल बल्कि हरियाणा का मुद्दा बन चुका है... हम सब जानते हैं कि बारिश होने के बाद हमारे शहरों और सड़कों की क्या हालत हो जाती है. बिजली, पानी, सीवेज की परेशानियां हैं... हमें उसमें बदलाव लाना है और कैथल को ऐसा बनाना है कि लोग गर्व से बोल सकें की मैं कैथल से हूं."

     

  • 08:23 AM • 13 Sep 2024

    बबीता फोगाट को नहीं मिला टिकट, बोलीं- मैं शीर्ष नेतृत्व के फैसले के साथ खड़ी हूं

    चरखी दादरी, हरियाणा: भाजपा नेता बबीता फोगाट ने कहा, "हम तीसरी बार भाजपा की सरकार बना रहे हैं और हरियाणा में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है." चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा, "टिकट मिले न मिले ये पार्टी नेतृत्व का फैसला है और मैं शीर्ष नेतृत्व के फैसले के साथ खड़ी हूं. मैं मानती हूं कि मेरे जैसे करोड़ों कार्यकर्ता आज पार्टी को मजबूत करने के लिए मौजूद हैं क्योंकि आज भाजपा सबसे मजबूत पार्टी बनी है तो केवल और केवल ऐसे करोड़ों कार्यकर्ताओं की वजह से बनी है जो पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. मैं भी उन कार्यकर्ताओं में से एक कार्यकर्ता हूं."

     

  • 08:20 AM • 13 Sep 2024

    महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री की बेटी ने ज्वाइन की NCP-शरद पवार गुट पार्टी

    नागपुर: महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने अपनी बेटी के NCP-शरद पवार गुट में शामिल होने पर कहा, "यह अच्छा है...नई पार्टी, नया उत्साह, नई उम्मीद...अब पिता और बेटी अलग हो गए हैं...एक तरफ सिर्फ 8 साल का अनुभव और दूसरी तरफ मेरा 50 साल का काम, अब देखना यह है कि लोग किसके साथ जाते हैं, जिसने अपने पिता को छोड़ दिया और दूसरे किराए के पिता (शरद पवार) को अपना लिया, अब लोग उससे क्या उम्मीद करें" 

     

  • 08:18 AM • 13 Sep 2024

    अगला क्वाड शिखर सम्मेलन भारत द्वारा आयोजित किया जाएगा: व्हाइट हाउस

    संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 21 सितंबर को विलमिंगटन, डेलावेयर में चौथे व्यक्तिगत क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेंगे. राष्ट्रपति ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फूमियो का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. अगला क्वाड शिखर सम्मेलन भारत द्वारा आयोजित किया जाएगा: व्हाइट हाउस 

     

  • 08:16 AM • 13 Sep 2024

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी 

    इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं. 

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT