विवादों के बीच विक्रांत मैसी अचानक पहुंचे गोधरा स्टेशन, 'द साबरमती रिपोर्ट' से चर्चा में 22 साल पुरानी वो दर्दनाक घटना
The Sabarmati Report: 12वीं फेल स्टार विक्रांत मैसी की अगली रिलीज 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. इसे लेकर लोगों की मिक्स प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. गोधरा की घटना पर आधारित इस फिल्म को लेकर लगातार बज क्रिएट हो गया है.
ADVERTISEMENT
The Sabarmati Report: '12वीं फेल' स्टार विक्रांत मैसी की अगली रिलीज 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. इसे लेकर लोगों की मिक्स प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. गोधरा की घटना पर आधारित इस फिल्म को लेकर लगातार बज क्रिएट हो गया है. इधर, फिल्म के प्रमोशन में जुटे विक्रांत मैसी अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, विक्रांत मैसी ने प्रमोशन के सिलसिले में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में दिए अपने बयानों को एक पॉलिटिकल पार्टी की तरफ झुकाव कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनकी आलोचना ये कहते हुए कह रहे हैं कि कभी वो इसी पार्टी के विरोधी हुआ करते थे. आज चूंकि फिल्म आ रही है, इसलिए पार्टी के समर्थन में आ गए. इस बीच विक्रांत मैसी अचानक से गोधरा रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं.
सनसनी पैदा करने वाली घटना
साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर जारी हो चुका है और ये सच्चे मायनों में सनसनी पैदा कर रहा है. इसमें भारत की एक बेहद दर्दनाक घटना की झलक दिखाई गई है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था. जहां दर्शक इस अनकही घटना के बारे में जानने को उत्सुक हैं. वहीं विक्रांत मैसी के गोधरा रेलवे स्टेशन के सर्प्राइज विजिट ने इस फिल्म के लिए फैंस और दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. बता दें कि इसी स्टेशन पर हुई इस असल घटना पर यह फिल्म बनाई गई है.
ADVERTISEMENT
Bigg Boss में सलमान खान के पसीने छुड़ाने आ रही है ये हॉट कंटेस्टेंट, कौन हैं ये हसीना?
गोधरा स्टेशन पर पहुंचकर कर दिया हैरान
फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने गोधरा रेलवे स्टेशन का दौरा कर सभी को हैरान कर दिया. यह स्टेशन फिल्म के लिए खास महत्व रखता है. फिल्म साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित एक त्रासदी की कहानी बताती है. विक्रांत मैसी का गोधरा रेलवे स्टेशन पर किया गया दौरा असल में फिल्म की यात्रा के एक अहम पड़ाव के रूप में देखा जा रहा है.
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी.
ADVERTISEMENT
इनपुट- बृजेश दोषी
ये भी पढ़ें: मेरी जिंदगी के हर कदम पर... निमरत-अभिषेक के डेटिंग रूमर्स के बीच अमिताभ बच्चन का ये लेटर वायरल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT