MVA या महायुति? महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसकी होगी जीत, लोकपोल सर्वे ने बताया

ललित यादव

ADVERTISEMENT

Maharashtra Election
Maharashtra Election
social share
google news

Maharashtra Lok Poll Survey 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है. लोग जानना चाहते हैं कि इस बार महाराष्ट्र में क्या होने वाला है. महाराष्ट्र में इस बार महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला है. ऐसे में किसकी जीत होगी. इससे जुड़े तमाम दावे हो रहे हैं, इसी बीच लोकपोल का एक मेगा पोल सर्वे सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि  इस बार महाराष्ट्र में किसकी स्थिति मजबूत है. 

लोकपोल का सर्वे क्या बता रहा? 

लोकपोल ने गुरुवार को एक मेगा पोल सर्वे जारी किया है. इस सर्वे के अनुसार इस बार महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को बढ़त मिलती दिख रही है. लोकपोल के सर्वे के अनुसार MVA को 151-162 सीटें आने का अनुमान है. वहीं महायुति को 115-128 सीटें मिलती दिख रही है. इस सर्वे में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है.

लोकपोल ने यह सर्वे को लेकर बताया कि बीते एक महीने के जमीनी अध्ययन करने के बाद यह मेगा सर्वे पेश किया गया है. लोक पोल ने सर्वे में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लगभग 300 सैंपल और कुल मिलाकर लगभग 86,400 सैंपल सर्वे किया है.

ADVERTISEMENT

अन्य सर्वे क्या बताते हैं?

इससे अलावा IANS और Matrize के सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को 145 से 165 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि MVA गठबंधन को 106 से 126 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 0 से 5 सीटें जा सकती हैं

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT