'संभल हिंसा की जिम्मेदार है योगी सरकार', राहुल गांधी ने UP की बीजेपी सरकार को गजब का घेरा
Rahul Gandhi on Sambhal: राहुल गांधी ने कहा कि, 'बीजेपी सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के. मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं.
ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi on Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीते दिन जमकर बवाल कटा. कोर्ट के आदेश के बाद जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंची टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. सर्वे के दौरान पुलिस पर जमकर पथराव हुआ. पुलिस ने भी उनका प्रतिरोध करते हुए गोलियां तक चलाई. इस घटनाक्रम में तीन युवकों की जान चली गई. इसके बाद से ही पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना पर कई सवाल खड़े किए हैं. आइए आपको बताते हैं.
वैसे आपको बता दें कि, संभल हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और कोर्ट पर आरोप ये लगाया जा रहा है कि, कोर्ट ने दूसरे पक्ष की दलील को सुने बिना ही सर्वे करने का आदेश दे दिया. इसी वजह से वो नाराज हो गए और सर्वे करने आई टीम का विरोध करने लगे.
'सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया बना हिंसा का कारण'
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना जिसकी सीधी जिम्मेदारी भाजपा सरकार है.
'बीजेपी कर रही सत्ता का दुरुपयोग'
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, 'बीजेपी सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के. मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं. मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें. हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफरत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े.'
ADVERTISEMENT