राजस्थान में फर्जी डिग्री-डिप्लोमा देकर फंसे 156 लोग, अब चयन बोर्ड ने उठाया ये कदम

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

Fake Degree
Fake Degree
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान में सरकारी नौकरियों की भर्ती में फर्जीवाड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी तक पेपर लीक और डमी अभ्यार्थी बैठाकर परीक्षा में पास कर सरकारी नौकरी पाने के मामले सामने आ रहे थे. अब 156 परीक्षा पास कर सरकारी नौकरी पाने जा रहे फायरमैन को फर्जी डिग्री डिप्लोमा लगाकर नौकरी पाने के रैकेट में पकड़ा गया है.

इनकी भर्ती करने वाले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अयोग्य घोषित किया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सरकार को सूचना दी है कि इनके नौकरी तुरंत प्रभाव से रोक दी जाए. क्योंकि इन्होंने फर्जी डिग्री और डिप्लोमा लगाकर परीक्षा पास की है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा में 600 फायरमैन सफल हुए थे, जिसमें से 400 को नियुक्ति दे दी गई थी. बोर्ड ने सरकार को लिखा है कि नौकरी पाए सभी लोगों के डिग्री और डिप्लोमा जांच किया जाए. इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पत्र लिखा है. फर्जी डिग्री डिप्लोमा लगाया 156 अपात्र लोगों के रोल नंबर और नाम बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं और इसकी सूचना स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को दे दी है ताकि जांच की जाए.

फर्जी डिग्री-डिप्लोमा लगाने वाले अभ्यार्थियों पर कार्रवाई

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि फायरमैन भर्ती में फर्जी डिप्लोमा लगाने वाले अभ्यार्थियों पर कार्रवाई की गई है. हम युवाओं से अपील करते हैं कि दलालों के चक्कर में फर्जी डिग्री या डिप्लोमा खरीद कर नौकरी नहीं पाएं. कहा जा रहा है कि दलालों ने 15-20 हजार रुपए में फायरमैन की परीक्षा देने के लिए युवाओं को डिप्लोमा और डिग्री उपलब्ध कराए थे. इस परीक्षा में असफल रह गए अभ्यार्थियों ने लंबे समय तक फर्जी डिग्री डिप्लोमा लगाकर नौकरी पाने वालों के खिलाफ आंदोलन किए थे और खुदे सुबूत जुटाकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को देखकर आए थे.

ADVERTISEMENT

बड़ी भर्तियों में भी फर्जी डिग्री-डिप्लोमा की आशंका 

सवाल उठता है यह तो छोटी परीक्षार्थी जिसकी वजह से जांच हो पाई. मगर जहां पर हजारों में पोस्ट निकल रहे हैं, वहां पर एक डिग्री और डिप्लोमा की जांच अलग-अलग इन राष्ट्रीय और कॉलेज से जांच किया जाना कितना मुश्किल है. राजस्थान राजस्थान बेरोज़गार संघ ने सरकार से मांग की थी कि इसके खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए ताकि इस तरह का फर्जीवाड़ा करने से लोग डरें.

दरअसल राजस्थान में फर्जी डिग्री और डिप्लोमा का बड़ा रैकेट चल रहा है, जिसकी जांच के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने राजस्थान सरकार और UGC को भी लिखा है. राजस्थान के तीन यूनिवर्सिटी का भी इस रैकेट में नाम आ चुका है. जिसके कुलपति समेत कई कर्मचारी भी गिरफ़्तार किए गए हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT