'अधिकारी परेशान करे तो ठोक लिया करो' बयान देकर बुरे फंसे MLA अभिमन्यु पूनिया, राजस्थान पुलिस ने लिया ये एक्शन
राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बाड़मेर के सेड़वा में युवाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक पूनिया ने कहा था कि 'कोई अधिकारी ज्यादा परेशान करें तो उसे ठोक लिया करो. उसके बाद हम निपट लेंगे.'
ADVERTISEMENT
MLA Abhimanyu Poonia News: राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बाड़मेर के सेड़वा में युवाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक पूनिया ने कहा था कि 'कोई अधिकारी ज्यादा परेशान करें तो उसे ठोक लिया करो. उसके बाद हम निपट लेंगे.'
विधायक पूनिया के इस बयान के वायरल होने के बाद जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'प्रदेश में कानून का राज है और कोई कानून से ऊपर नहीं हैं. विधायक का बयान अपराध के लिए भड़काने वाला है.' आईजी विकास कुमार बाड़मेर एसपी को कानूनी राय लेकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे. अब बाड़मेर पुलिस ने सेड़वा थाने में पूनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जांच सीआईडी -सीबी करेगी.
अधिकारी परेशान करे तो ठोक लिया करो
दरसअल, दो दिन पहले शनिवार को सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने बाड़मेर के सेड़वा में युवाओं की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 'किसी कांग्रेस के साथी या किसी आमजन के साथ कोई अत्याचार होता है तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस के झंडा लेकर तहसील, उपखंड, जिला स्तर और चाहे आईजी का घेराव करना पड़े, पीछे नहीं हटें. पूनिया ने आगे कहा कि बाड़मेर जैसलमेर समेत पूरे मारवाड़ के युवा मजबूत है. 'कोई अधिकारी ज्यादा परेशान करे तो ठोक लिया करो.' उसके बाद उम्मेदाराम जी (सांसद) और हम निपट लेंगे.'
ADVERTISEMENT
पूनिया के खिलाफ मामला दर्ज
बाड़मेर एएसपी जस्साराम बोस ने बताया कि विधायक अभिमन्यु पूनिया के विवादास्पद बयान पर बाड़मेर के सेड़वा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसकी जांच सीआईडी -सीबी द्वारा की जाएगी.
ADVERTISEMENT