SDM थप्पड़ कांड मामले में नया मोड, ग्रामीणों ने मंत्री के नरेश मीणा को लेकर बताई ये बड़ी बात

ललित यादव

ADVERTISEMENT

नरेश मीणा पुलिस की गिरफ्त में है (फोटो- पीटीआई)
नरेश मीणा पुलिस की गिरफ्त में है (फोटो- पीटीआई)
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान के टोंक जिले में हुए थप्पड़ कांड को लेकर अब नई-नई बातें सामने आ रही हैं. बीते दिन समरावता गांव में घटना की जानकारी लेने के लिए किरोड़ीलाल मीणा पहुंचे थे. इसके बाद कलेक्टर सौम्या ने भी गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से मुलाकात की. शुक्रवार को समरावता ग्रामीणों ने गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी दी. वहीं नरेश मीणा को अब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद हुई हिंसा में अब नया मोड़ आ गया है. सरकार से मिलने आए समरावता गांव के लोगों ने कहा कि पुलिस के साथ हिंसा से गांव वालों का कोई लेना-देना नहीं था. नरेश मीणा बाहर से लड़कों को लेकर आए थे, जिसने पुलिस पर हमला किया और गांव में हिंसा की. 

ग्रामीणों ने मंत्री को बताई अपनी बात

मंत्री से मुलाकात के बाद गांव के सभी लोगों ने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हिंसा करने वाले बाहरी लोगों को पकड़ा जाए और गांव के जिन दस निर्दोष लड़कों को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है, उन्हें छोड़ने की मांग की और पुलिस के डर से गांव से भागे लड़कों को गांव में आने दिया जाए. वहीं इस मामले पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी और निर्दोष लोगों को छोड़ा जाएगा.

ADVERTISEMENT

किरोड़ीलाल ने की मुआवजे की मांग

किरोड़ीलाल मीणा ने कहा,  'हम सरकार से मांग करते हैं कि जिन लोगों के घर में तोड़फोड़ हुई है या गाड़ियां जलाई गई हैं, उन सब के लिए मुआवज़े की घोषणा की जाए. पुलिस के द्वारा जो हिंसा की गई है उसकी पूरी जांच हो और सच्चाई सामने आए.

वहीं किरोड़ीलाल मीणा ने नरेश मीणा के हिंसक बयानों पर कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है और वो इस तरह की राजनीति को पसंद नहीं करते हैं .उस इलाके में लोगों में भाईचारा शुरू से रहा है जिसमें जहर घोला जा रहा है यह मैं होने नहीं दूंगा .इसके लिए कल ही मैं गांव चला गया था और गांव वालों से बात करके कहा है कि जो भी तुम्हारी समस्या है उसका समाधान मैं करूंगा.
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT