Rajasthan Weather: राजस्थान में पलटा मौसम, कोहरा को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ये अपडेट
Rajasthan Weather: राजस्थान में अब मौसम में बदलाव आ चुका है. सुबह-शाम ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, इसके अलावा कई जिलों में कोहरे की चादर भी देखने को मिल रही है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते अब प्रदेश में ठंड का प्रभाव बढ़ने लगा है.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Weather: राजस्थान में अब मौसम में बदलाव आ चुका है. सुबह-शाम ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, इसके अलावा कई जिलों में कोहरे की चादर भी देखने को मिल रही है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते अब प्रदेश में ठंड का प्रभाव बढ़ने लगा है. अब मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे ठंड बढ़ने लगी है.
शुक्रवार को बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, गंगानगर समेत आसपास के कई जिलों में शनिवार सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही. मौसम विभाग ने क्षेत्र में अगले दिन भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जयपुर, जोधपुर, सीकर समेत कई जिलों में दिन और रात के तापमान में भी गिरावट हुई है. मौसम विशेषज्ञों ने 17-18 नवंबर से टेम्प्रेचर में और ज्यादा गिरावट होने और सर्दी तेज होने की संभावना जताई है.
24 घंटे का तापमान रिकॉर्ड
अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर और सीकर समेत कई जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि 17-18 नवंबर से तापमान में और कमी आएगी, जिससे ठंड का असर और तेज हो सकता है.
ADVERTISEMENT
कहां कितना तापमान रहा
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर, चूरू और जालोर में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं, अन्य जिलों का अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा:
- जयपुर: 31.1 डिग्री सेल्सियस
- अजमेर: 31.6 डिग्री सेल्सियस
- भीलवाड़ा: 31 डिग्री सेल्सियस
- जैसलमेर: 32.4 डिग्री सेल्सियस
- उदयपुर: 30.1 डिग्री सेल्सियस
- जोधपुर: 33.2 डिग्री सेल्सियस
- कोटा: 31.2 डिग्री सेल्सियस
ADVERTISEMENT
गंगानगर में सबसे ठंडा दिन
श्रीगंगानगर जिले में शनिवार का दिन सबसे ठंडा रहा. जिससे अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जा सका. हनुमानगढ़ में भी इसी तरह का मौसम रहा, जहां अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT