शादी के अगले दिन लुटेरी दुल्हन ने किया ऐसा काम कि अब पछता रहा दूल्हे का पूरा परिवार

प्रमोद तिवारी

ADVERTISEMENT

शादी के अगले दिन लुटेरी दुल्हन ने किया ऐसा काम कि अब पछता रहा दूल्हे का पूरा परिवार
शादी के अगले दिन लुटेरी दुल्हन ने किया ऐसा काम कि अब पछता रहा दूल्हे का पूरा परिवार
social share
google news

Robber Bride In Bhilwara: राजस्थान (Rajasthan News) में आए दिन लुटेरी दुल्हन के ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिसमें शादी के लिए दूल्हे पक्ष से मोटी रकम ली जाती है. और फिर मौका देखकर दुल्हन नकदी और गहने लेकर फरार हो जाती है. ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा (Bhilwara News) जिले में भी सामने आया है जहां लुटेरी दुल्हन शादी के अगले दिन नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गई.

पीड़ित दूल्हे के पिता ने बताया कि उनके साथ हुई वारदात के बाद जब उसने पड़ताल की तो पता लगा कि दुल्हन के साथ एक गिरोह काम कर रहा है. उस गिरोह में करीब 7-8 महिला और पुरुष शामिल हैं. ये लोग एक महीने से मेरी रेकी कर रहे थे. यह गिरोह रेकी कर पहले सारी जानकारी जुटाता है और फिर शादी के नाम पर लोगों को लूट कर फरार हो जाता है. यह लुटेरी दुल्हन इससे पहले 3 शादियां रचा चुकी है.

लुटेरी दुल्हन गैंग ने ऐसे रची साजिश
मांडल थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि मांडल कस्बे में रहने वाले महावीर सुथार ने लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने पुलिस को शिकायत दी कि जून माह में मूल रूप से भारलिया और अभी माण्डल के पास आरजिया गांव के रहने वाले नारायण, प्रकाश, फौज मल गुर्जर और रतलाम के रहने वाले चिंटू सुथार और उसकी पत्नी सहित कुछ लोग उसके घर पर आए और सभी ने मिलकर नारायण की बेटी की शादी प्रार्थी के बेटे किशन के साथ करवाने की बात कही. इसके बाद 23 जून को दोनों की शादी करवा दी गई.

ADVERTISEMENT

दूल्हे का दूर का रिश्तेदार था लड़की का पिता
दूल्हे के पिता ने बताया कि दुल्हन का पिता उनका दूर का रिश्तेदार था इसलिए उसपर उन्होंने कोई शक नहीं किया. इस शादी के बदले लड़की के घरवालों ने 4.21 लाख रुपये लिए. शादी के दौरान दूल्हे के परिवार ने दुल्हन को सोने और चांदी के आभूषण भी दिए थे. 27 जून को दुल्हन ससुराल आई और दूसरे दिन 28 जून को दुल्हन को पीहर के लोग लेने आए और 10 दिन बाद उसे वापस भेजने की बात कही. लुटेरी दुल्हन अपने साथ सारे गहने भी लेकर चली गई. 10 दिन होने के बाद जब प्रार्थी ने दुल्हन को भेजने के लिए फोन किया तो उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद दुल्हन का अन्य किसी जगह नाता विवाह कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर: 4 बच्चों की मां के साथ प्रेमी ने लगाई फांसी, फंदा टूटने से बच गया युवक! अब सामने आई ये कहानी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT