Rajasthan: UDH मंत्री के सामने BJP विधायक बोली - अधिकारी भ्रष्ट, पैसे मांगते हैं..इनको मारूंगी

शरत कुमार

ADVERTISEMENT

anita bhadel
anita bhadel
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान के भजनलाल सरकार में सुनवाई नहीं होने से बीजेपी विधायकों का असंतोष अपनी ही सरकार से बढ़ता जा रहा है. अजमेर में मंत्री के सामने ही बीजेपी विधायक अनिता भदेल आक्रोशित हो गईं. उन्होंने कहा कि यहां अधिकारी भ्रष्ट हैं. पैसे लेकर काम करते हैं. अगर इसी तरह चलता रहा तो मैं इन्हें मारूंगी.

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा अजमेर में जनसुनवाई के लिए गए थे. जहां पर अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ग़ुस्सा हो गई. विधायक ने कहा कि अधिकारी बिना किसी गलती के लोगों के घर और गोदाम सीज कर रहे हैं. न तो नोटिस दिया जा रहा है और न ही कागज देखे जा रहे हैं. गैस गोदाम सीज होने से 15 हजार उपभोक्ता परेशान है.  सबके पास वैध कागज हैं. मगर उपायुक्त समेत कोई भी अधिकारी विधायक का फोन तक नहीं उठाता है. अगर फोन कर दिया तो पीड़ित व्यक्ति के मिलने जाने पर कहता है कि विधायक फोन करवा कराया है अब 50 हजार रुपए और दो.

उपायुक्त का जोन बदला

विधायक जिद करने लगी कि मंत्री के सामने ही उपायुक्त को फोन लगाया जाए. फोन लगाया गया तब भी उपायुक्त ने फोन नहीं उठाया. उसके बाद मंत्री ने भी विधायक को आश्वासन दिया कि मैं इस पूरे मामले को दिखाऊंगा और कोई अधिकारी नहीं सुनता है तो कार्रवाई करेंगे. इससे पहले भी कई विधायक अपनी सरकार में काम नहीं होने का रोना रो चुके हैं. हालांकि विधायक की शिकायत के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त ने उपायुक्तों को हटाया तो नहीं बस उनके जोन बदल दिए.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT