Rajasthan: सब इंस्पेक्टर पेपरलीक मामले में सरकारी टीचर और महिला सुपरवाइजर गिरफ्तार, ऐसे करवाते थे सेटिंग
राजस्थान में पेपरलीक को लेकर लगातार गिरफ्तारियां चल रही है. इसी सिलसिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पेपरलीक के मामले में दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में आरोपी विमला बिश्नोई और लोकेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
ADVERTISEMENT
राजस्थान में पेपरलीक को लेकर लगातार गिरफ्तारियां चल रही है. इसी सिलसिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पेपरलीक के मामले में दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में आरोपी विमला बिश्नोई और लोकेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार विमला बिश्नोई महिला सुपरवाइजर और लोकेश शर्मा सरकारी टीचर है.
एसओजी की टीम ने दोनों आरोपियों को ड्यूटी के दौरान गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पेपरलीक गैंग को पेपर लीक करने के लिए जगह और पेपर खरीदने के लिए कैंडिडेट मुहैया कराते थे. एसओजी ने आरोपी लोकेश को दौसा के सरकारी स्कूल से गिरफ्तार किया गया है तो विमला को जयपुर से अरेस्ट किया गया है.
गायब हो गए थे दोनों
पेपरलीक मामले में एसओजी की कार्रवाई के बाद दोनों आरोपी गायब हो गए थे, मगर कार्रवाई में शिथिलता आने पर वापस से लोकेश और विमला ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी. एसओजी के ADG वीकेसिंह और DIG परिस देशमुख की मॉनिटरिंग में इनसे कड़ी पूछताछ जारी है.
ADVERTISEMENT
एसओजी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सब इंस्पेक्टरों ने बताया था कि उन्होंने पेपर खरीदने के लिए पेपर माफियाओं से मिलवाया था. एसओजी अब इन दोनों की सरकारी नौकरी लगने के बारे में भी जानकारी जुटा रही है कि कहीं ये दोनों भी तो पेपरलीक के जरीए सरकारी नौकरी नहीं हासिल किए थे.
सब इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में 70 गिरफ्तारी
गौरतलब है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपरलीक मामले में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें 50 थानेदार थे लेकिन इनमें से 26 को अबतक ज़मानत मिल गई. इसके बाद अपने केस को पुख्ता बनाने के लिए एसओजी ने गिरफ्तार करने का अभियान तेज किया है. बड़ी बात है कि पेपरलीक करने वाले 70 गिरफ्तार लोगों में से करीब 60 सरकारी नौकरी वाले है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT