Rajasthan: वसुंधरा राजे को चतुराई सिखाने चले हनुमान बेनीवाल, भरी सभा में कह डाली ये बात  

ललित यादव

ADVERTISEMENT

vasundhara raje
vasundhara raje
social share
google news

Rajasthan: नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो खीवंसर सीट पर हो रहे उपचुनाव में लगे हुए है. कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी ने इस बार हनुमान बेनीवाल की चिंताएं बढ़ा दी है. हाल ही बेनीवाल ने वसुंधरा राजे को लेकर एक बयान दिया. जो काफी वायरल हो रहा है.

नागौर में अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल के चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में, हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने के मामले में भजनलाल शर्मा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री का चयन करने के लिए राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे के हाथ में पर्ची दी थी, जिसे खोलने के बाद वसुंधरा राजे अचंभित रह गईं. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर वसुंधरा में साहस होता, तो पर्ची में खुद का नाम पढ़कर उसे सीएम बनने की घोषणा कर देती. उन्होंने इशारा किया कि अगर कोई चतुर नेता होता, तो ऐसा कर सकता था.

दिव्या मदेरणा पर निशाना साधा

कांग्रेस की दिव्या मदेरणा पर भी बेनीवाल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिव्या, मदद के लिए गहलोत के पास गई थीं, लेकिन गहलोत ने उन्हें समर्थन नहीं दिया. बेनीवाल ने कहा कि गहलोत उनके परिवार को नचाते रहे और भंवरी मामले में जेल भिजवा दिया. बेनीवाल ने यह भी दावा किया कि उन्होंने ही दिव्या मदेरणा की जीत में सहायता की थी.

दिव्या ने बेनीवाल को लेकर कही थी ये बात

दरअसल, दिव्या मदेरणा ने पहले हनुमान बेनीवाल पर तंज कसा था कि जो खुद को बड़ा नेता मानते हैं, वे रात को 4 बजे तक खींवसर में लोगों से हाथ जोड़कर समर्थन मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि दूसरों को जिताने का दावा करने वाले खुद असहज स्थिति में हैं. इस वक्त हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल खींवसर सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

ADVERTISEMENT

बेनीवाल के सामने अस्तित्व बचाने का संकट

नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस को अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस को झटका दिया है. हाल ही में कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा, जो कांग्रेस छोड़ चुकी हैं, कई अन्य कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में लेकर पहुंचीं. जयपुर में बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इन सभी नेताओं को पार्टी में शामिल किया.

इससे पहले भी ज्योति मिर्धा ने नागौर के कांग्रेस नेता दुर्ग सिंह चौहान को बीजेपी में शामिल करवाया था. इसी प्रकार, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के रेवतराम डांगा को पिछले चुनाव में बीजेपी में शामिल कर टिकट दिया गया था, और इस बार भी वे वही सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT