बीजेपी के साथ मीटिंग में अडानी के होने की बात से पलटे अजित पवार? अब बता दी पूरी सच्चाई

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

अजित पवार अपने बयान से पलट गए हैं.
अजित पवार अपने बयान से पलट गए हैं.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

महाराष्ट्र चुनाव के बीच डिप्टी सीएम अजित पवार के बयान सुर्खियां बटोर रहे हैं

point

योगी के बंटेंगे तो कटेंगे का किया विरोध, कहा- हमने इस पर जताई असहमति

point

बीजेपी की मीटिंग में अडानी के होने वाले बयान से पलट गए अजित पवार

Ajit Pawar Breaks Silence on Adani-BJP Meeting: महाराष्ट्र का चुनावी घमासान अपने आखिरी चरण में है. बीजेपी गठबंधन महायुति के घटक दल एनसीपी के नेता और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अजित पवार चर्चा में हैं. चुनाव के बीच उनके बयानों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. असल में, उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ 2019 में हुई एक मीटिंग का जिक्र किया, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के साथ उन्होंने अडानी की मौजूदगी का दावा किया था, जिससे सनसनी मच गई थी. अब एएनआई को दिए इंटरव्यू में अजित पवार अडानी का बैठक में होने से साफ इनकार कर दिया है. 

उन्होंने कहा, "मैंने कहा कि वह (गौतम अडानी) वहां मौजूद नहीं थे. हम अडानी के गेस्ट हाउस में थे. राज्य सरकार के गठन में किसी उद्योगपति की कोई भूमिका नहीं होती. कभी-कभी हम इतने व्यस्त होते हैं कि गलती से मैंने कोई बयान दे दिया."

महाराष्ट्र चुनाव में किंगमेकर बनेंगे या स्पॉइलर!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान क्या वह 'किंगमेकर' या 'स्पॉइलर' बनेंगे. इस सवाल पर NCP नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "... मुझे 'किंगमेकर' या 'स्पॉइलर' बनने की इन बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम अपनी शुरू की गई सरकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जा रहे हैं. हमारा एकमात्र उद्देश्य फिर से महायुति सरकार बनाना है."

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: गौतम अदाणी से जुड़े राहुल गांधी के इस दावे पर अजित पवार ने लगा दी मुहर, बता दी उस बैठक का राज!

बंटेंगे तो कटेंगे नारे का हमने विरोध किया: अजित पवार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ''...हम सभी ने इसका विरोध किया है. किसी ने मुझे बताया कि बीजेपी की पंकजा मुंडे ने भी इस नारे का विरोध किया है. एक राज्य के सीएम ''यहां आते हैं और कहते हैं'' बटेंगे तो कटेंगे'', तुरंत हमने कहा कि ऐसे नारे यहां महाराष्ट्र में नहीं चलेंगे. अम्बेडकर के सिद्धांतों पर काम करता है. मुझे नहीं पता कि इस पर देवेन्द्र जी का क्या जवाब है लेकिन हमें ये 'काटेंगे, काटेंगे' पसंद नहीं है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Elections 2024 Pre Poll Survey: महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले आया लेटेस्ट सर्वे, कांग्रेस और BJP के गठबंधन में किसे कितनी सीटें? जानिए

फडणवीस ने कहा- योगी जी के नारे में कुछ भी गलत

एएनआई से बातचीत में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे योगी जी के नारे में कुछ भी गलत नहीं लगता. इस देश का इतिहास देख लीजिए, जब-जब इस देश को जातियों, प्रांतों और समुदायों में बांटा गया, यह देश गुलाम हुआ है..."

ADVERTISEMENT

एक हैं तो सुरक्षित हैं, हम इस नजरिए से देखता हूं: पवार

योगी आदित्यनाथ के नारे 'बटेंगे तो कटेंगे' पर NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "मैंने एक सार्वजनिक रैली और मीडिया साक्षात्कारों में इस पर अपनी असहमति व्यक्त की है. कुछ भाजपा नेताओं ने भी यही व्यक्त किया है. 'सबका साथ, सबका विकास' का मतलब है. सबका साथ, सबका विकास...अब, 'एक हैं तो सुरक्षित हैं. मैं इसे इस नजरिए से देखता हूं."

ADVERTISEMENT

1985 के बाद सबसे बड़ी पार्टी कोई एक पार्टी नहीं आई: पवार

अजित पवार ने कहा, "हमारे महाराष्ट्र में 1985 के बाद एकल सबसे बड़ी पार्टी कोई नहीं आई। जैसे केजरीवाल, मायावती, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, करुणानिधी, चंद्रबाबू, जयललिता की एकल सबसे बड़ी पार्टी आई ऐसा हमारे महाराष्ट्र में नहीं चलता. यहां गठबंधन सरकार का ही राज है, यही हमारी स्थिति है. महाराष्ट्र के मतदाताओं को ऐसा कोई नेता नहीं लगा कि जिसका सभी को समर्थन करना चाहिए, यह महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएगा. इतने साल उन्होंने (शरद पवार) काम किया, ज्यादा से ज्यादा 71 सीटें आई, कभी 71, 58,41, 54 आई, ऐसा हुआ है. वे वरिष्ठ नेता हैं. मैं 23 तारीख को दोपहर को बताऊंगा कि क्या होने वाला है."

ये भी पढ़ें: MVA या महायुति? महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसकी होगी जीत, लोकपोल सर्वे ने बताया

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT