ADVERTISEMENT

IPL 2025 Purple Cap
गेंदबाजों को दी जाने वाली यह कैप सभी के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. इसको पाने के लिए सभी गेंदबाज मैदान पर कड़ी मेहनत करते हैं. यह पर्पल कैप IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है. इस कैप की खास बात यह है कि ये पूरे टूर्नामेंट के दौरान यह बदलती रहती है, जैसे ही कोई नया खिलाडी अधिक विकेट लेता है. यह कैप उसके पास चले जाती है. मैच के दौरान केवल वही गेंदबाज इस कैप को पहनकर मैदान में खेल सकता है, जिसके सबसे अधिक विकेट होती हैं उसके पास यह कैप टूर्नामेंट के अंत में आधिकारिक रूप से चली जाती है. यदि दो खिलाड़ियों के विकेट बराबर हों, तो बेहतर इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाज को यह कैप दी जाती है. इस वर्ष अभी तक इस कैप पर CSK के नूर अहमद ने इसपर अपनी दावेदारी बना रखी हैं. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो-दो बार यह खिताब जीता है। भारतीय खिलाड़ियों में युजवेंद्र चहल, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, और मोहित शर्मा ने भी पर्पल कैप हासिल कर चुके हैं। विदेशी खिलाड़ियों में पाकिस्तान के सोहेल तनवीर, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय और दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा के पास भी यह पर्पल कैप एक-एक बार जा चुकी है.और देखें >

• Purple Cap
Wickets
Matches
Economy Rate
ADVERTISEMENT
IPL 2025 In Numbers
ADVERTISEMENT
IPL न्यूज
और देखेंADVERTISEMENT