स्टार्क का तूफान, स्टब्स का सिक्स.. 4 साल बाद सुपर ओवर में दिल्ली ने जीत के साथ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड!

NewsTak

IPL 2025 Super Over: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 16 अप्रैल 2025 की शाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गई. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में 1453 दिन बाद IPL का सुपर ओवर देखने को मिला. यह IPL इतिहास का 15वां सुपर ओवर था.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

IPL 2025 Super Over: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 16 अप्रैल 2025 की शाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गई. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में 1453 दिन बाद IPL का सुपर ओवर देखने को मिला. यह IPL इतिहास का 15वां सुपर ओवर था, लेकिन इसकी सबसे खास बात रही दिल्ली की ऐतिहासिक जीत. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स IPL में सबसे ज्यादा सुपर ओवर जीतने वाली टीम बन गई.

दिल्ली ने सुपर ओवर में अपनी चौथी जीत हासिल की, जबकि पंजाब किंग्स के नाम तीन जीत हैं. इससे पहले IPL में आखिरी सुपर ओवर 2021 में देखा गया था. यानी 1453 दिन और 293 मैचों के लंबे इंतज़ार के बाद सुपर ओवर का जादू फिर से लौटा.

टर्निंग प्वाइंट: स्टार्क की 12 गेंदों का कमाल

इस जीत के असली हीरो रहे मिचेल स्टार्क, जिन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला. स्टार्क ने आखिरी ओवर में 9 रन बचाकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया और फिर सुपर ओवर में भी अपनी क्लास दिखाई. राजस्थान की ओर से शिमरॉन हेटमायर और रियान पराग बल्लेबाज़ी के लिए उतरे, लेकिन स्टार्क ने दो रन आउट करवाए और सिर्फ दो चौके दिए. नतीजा? राजस्थान केवल 11 रन ही बना सका.

यह भी पढ़ें...

दिल्ली की ओर से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने बल्लेबाज़ी की. राहुल ने 2 रन और एक चौका जड़ा, जबकि स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिला दी. स्टेडियम में बैठे फैंस का जोश देखने लायक था.

कैसे बना रोमांच?

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 188/5 का स्कोर खड़ा किया. अभिषेक पोरेल ने 49 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने तूफानी अंदाज़ में रन बटोरे. जवाब में राजस्थान के यशस्वी जायसवाल और ‘लोकल हीरो’ नीतीश राणा ने अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया. आखिरी ओवर में राजस्थान को 9 रन चाहिए थे, लेकिन स्टार्क की सटीक गेंदबाज़ी ने उन्हें 8 रन पर रोक दिया और मैच टाई हो गया.

सुपर ओवर का ड्रामा, राजस्थान रॉयल्स की पारी:

  • 0.1: 0 रन (हेटमायर)
  • 0.2: 4 रन
  • 0.3: 1 रन
  • 0.4: नो-बॉल पर 4 रन, पराग रन आउट
  • 0.5: वाइड, जायसवाल रन आउट
  • कुल: 11/2

दिल्ली कैपिटल्स की पारी:

  • 0.1: 2 रन (राहुल)
  • 0.2: 4 रन
  • 0.3: 1 रन
  • 0.4: 6 रन (स्टब्स)
  • कुल: 13 रन (जीत)

IPL में सुपर ओवर का इतिहास

IPL में अब तक कुल 15 सुपर ओवर खेले जा चुके हैं. पहला सुपर ओवर 2009 में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच देखा गया था. 2020 में एकमात्र डबल सुपर ओवर भी खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी. दिल्ली की यह जीत उनके घरेलू मैदान पर पहली जीत थी.

रिपोर्ट: गीतांशी शर्मा, (इंटर्न, न्यूज तक)

    follow on google news
    follow on whatsapp