वर्षों बाद बनने जा रहा ये पंचग्रही योग, इन 3 राशि वालों की पलटेगी किस्मत
News Tak Desk
01 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 1 2025 2:19 PM)
अप्रैल और मई महीने में पांच ग्रह एक राशि गोचर कर रहे हैं. इसमें शनि, बुध, शुक्र, सूर्य और राहु एक साथ एक ही राशि मीन में पहुंच रहे हैं. ज्योतिषशास्त्र की मानें तो ये संयोग वर्षों बाद देखने को मिल रहा है.
ADVERTISEMENT


1/5
|
ज्योतिशास्त्र के मुताबिक सौर मंडल के नौ ग्रह निश्चित समय अंतराल के बाद अपना राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के इस गोचर का कई तरह से असर होता है. देश-दुनिया की तमाम घट रही घटनाओं से भी इनका संबंध माना जाता है. वहीं लोगों के जीवन पर भी इसका काफी असर होता है. ग्रह गोचर से किसी राशि के जाताकों की बाधाएं दूर होती हैं, जीवन सरल होता है, बिगड़े काम बनने लग जाते हैं, कॅरियर में तरक्की और खुशियां आने लगती हैं वहीं कुछ राशि के जातकों के लिए ये चुनौतियां लेकर आते हैं. उनके बनने वाले काम या तो बिगड़ जाते हैं या परेशानियां बढ़ने लग जाती है. आपसी रिश्तों में खटास, लव लाइफ में उथल-पुथल से लेकर कई समस्याएं व्यक्ति की परीक्षा लेने लगती हैं. इसमें उन ग्रहों से जुड़े शांति के उपाय के साथ जातक को धैर्य का सामना करना पड़ता है.


2/5
|
फिलहाल अप्रैल और मई महीने में पांच ग्रह एक राशि गोचर कर रहे हैं. इसमें शनि, बुध, शुक्र, सूर्य और राहु एक साथ एक ही राशि मीन में पहुंच रहे हैं. ज्योतिषशास्त्र की मानें तो ये संयोग वर्षों बाद देखने को मिल रहा है. इस संयोग का असर मुख्य रूप से तीन राशियों पर सकारात्मक देखने को मिलने वाला है. इन तीन राशियों में है मकर, मिथुन और कन्या राशि.
ADVERTISEMENT


3/5
|
सबसे पहले बात मकर राशि की कर लेते हैं. इस पंचग्रही संयोग से मकर राशि के जातकों के तीसरे भाव में इस योग का निर्माण हो रहा है. दशम भाव में गुरु विराजमान होंगे. इस संयोग का असर ऐसा माना जा रहा है कि मकर राशि के जातक को हर क्षेत्र में अपार सफलता मिल सकती है. इन जातकों के लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं. परिवार के साथ यादगार वक्त बीतने के साथ ही जीवन में खुशियां दस्तक दे सकती है. इस राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल रही है. भगवान शनि की इनपर कृपा बनेगी और चुनौतियों-परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. कॅरियर में ग्रोथ और धनलाभ के योग बन रहे हैं.


4/5
|
मिथुन राशि: इस राशि के दशवें भाव में पंचग्रही योग बन रहा है. लंग्न भाव में मंगल विराजे हैं. यानी मंगल ही मंगल होने वाला है. विवाह के लिए ये वक्त अनुकूल होगा. कॅरियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. पुरस्कार मिलने, काम की सराहना मिलने के योग के साथ रुके हुए काम होने, व्यापार में धनलाभ और बढ़ोत्तरी के योग भी बन रहे हैं.
ADVERTISEMENT


5/5
|
कन्या राशि : इस राशि में 7वें भाव में पंचग्रही योग बन रहा है. विवाह के योग बन रहे हैं. लव लाइफ मेमोरेबल रहने वाली है. व्यापार में अनापेक्षित धनलाभ हो सकता है. मान-सम्मान बढ़ेगा. वर्किंग प्लेस पर पॉजिटिव माहौल बना रहेगा. नया घर, संपत्ति या वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है. किसी प्रकार के विवाद में न पड़ें.
डिस्क्लेमर: ये जानकारी ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है. न्यूज तक इस दावों और ऐसी बातों की पुष्टि नहीं करता है.
ADVERTISEMENT
