सूर्य का मेष राशि में गोचर, इन राशियों पर बरसेगी कृपा, लाइफ में होगी तरक्की, बरसेगा धन

News Tak Desk

01 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 1 2025 8:04 PM)

सूर्य 14 अप्रैल से उच्च राशि में गोचर कर रहे हैं इस गोचर का असर कई राशि के जातकों पर होने वाला है. इसमें खासतौर पर मिथुन, कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य देव सकारात्मकता लेकर आ रहे हैं.

follow google news
surya gochar

1/5

|

ग्रहों के राजा सूर्य की कृपा जिसपर होती है उसके वो आत्मविश्वास से लबरेज तो होता ही है, समाज में मान-सम्मान भी पाता है. सूर्य ग्रह खुश हैं तो कॅरियर को आगे बढ़ने, दुश्मनों के कुचक्र को फेल होने से कोई नहीं रोक सकता. मान-सम्मान और कीर्ति के साथ जातक धन-वैभव से भी परिपूर्ण रहता है. 
 

surya guchar

2/5

|

सूर्य 14 अप्रैल से उच्च राशि में गोचर कर रहे हैं इस गोचर का असर कई राशि के जातकों पर होने वाला है. इसमें खासतौर पर मिथुन, कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य देव सकारात्मकता लेकर आ रहे हैं. इन राशि के जातकों पर सूर्य की कृपा बरसने वाली है. 

surya gochar

3/5

|

मिथुन राशि :  इस राशि में सूर्य देव 11वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इस राशि के जातकों के लिए आय के नए सोर्स डवलप होंगे. नए रास्ते खुलेंगे. मिथुन राशि के निवेशकों को लाभ होगा. समाज में मान-सम्मान की बढ़ोत्तरी होगी और किया गए काम का उचित परिणाम मिलेगा. घर संपत्ति से जुड़े हुए रुके या अधूरे कार्य पूरे होंगे. 

surya gochar

4/5

|

कर्क राशि: इस राशि के कर्म भाव में सूर्य का संचरण हो रहा है. ये भाव नौकरी-पेशा वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. नौकरी और बिजनेस में तरक्की के योग बन रहे हैं. प्रमोशन, सैलरी इनक्रीज होने और नए प्रोजेक्ट्स मिलने की संभावनाएं बनेंगी. बेरोजगार युवकों को नौकरी मिलने, नौकरी वालों को अच्छी सैलरी और प्रमोशन मिलने, व्यापार से जुड़े लोगों को उसमें वृद्धि होने के योग बन रहे हैं. कुल मिलाकर सूर्य देव की कृपा और इस गोचर से आर्थिक पक्ष मजबूत रहने वाला है. 

Surya gochar

5/5

|

सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए सूर्य देव का गोचर खास फलदायी होने वाला है. वजह है सूर्य देव भाग्य वाले स्थान पर संचरण करने जा रहे हैं. काम के सिलसिले में यात्रा के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य के लिए ये समय अनुकूल रहने वाला है. आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा. 

डिस्क्लेमर: ये जानकारी ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है. न्यूज तक इस दावों और ऐसी बातों की पुष्टि नहीं करता है. 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp