प्रशांत किशोर की लड़ाई तेज प्रताप यादव की पत्नी पर आई? जन सुराज के इस पोस्टर से मचा बवाल

सुकन्या सिंह

01 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 1 2024 7:14 PM)

जन सुराज की तरफ से महिला नेत्री अपर्णा यादव ने पटना की सड़क पर पोस्टर चस्पा कर लिखवाया है- 'जो बहू का नहीं हुआ वह बिहार का क्या होगा. बिहार अब जन सुराज का होगा.'

तस्वीर: सुकन्या सिंह, बिहार तक.

तस्वीर: सुकन्या सिंह, बिहार तक.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

जनसुराज की नेता के पोस्टर ने बिहार की सियासत उबाल ला दिया है.

point

मामले में राजद और कांग्रेस पार्टी ने प्रशांत किशोर पर हमला बोल दिया है.

पटना में जन सुराज की तरफ चस्पा एक पोस्टर से बिहार की सियासत में बवाल मच गया है. जन सुराज की तरफ से महिला नेत्री अपर्णा यादव ने पटना की सड़क पर पोस्टर चस्पा कर लिखवाया है- 'जो बहू का नहीं हुआ वह बिहार का क्या होगा. बिहार अब जन सुराज का होगा.' इसके अलावा इस पोस्ट पर एक नंबर भी दिया गया है और लोगों से अपील की गई है कि जनसुराज ज्वॉइन करने के लिए उस नंबर पर कॉल करें. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि तेज प्रताप का रिश्ता उनकी पत्नी के साथ अच्छा ठीक नहीं है. फिलहाल ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप यादव अलग-अलग हो चुके हैं. पूरा मामला कोर्ट में है. तेज प्रताप यादव की पत्नी यादव समाज से हैं. ऐश्वर्या राय बड़े सियासी घराने से ताल्लुक रखती हैं और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं. 

पोस्टर बहाना, रिश्ते पर निशाना?

अब तक प्रशांत किशोर जमीन सर्वे बिहार की शराबबंदी और स्मार्ट मीटर पर हमलावर थे . साथ ही मौका मिलते ही प्रशांत किशोर कभी तेजस्वी के कम पढ़े लिखे होने पर तो कभी नीतीश कुमार की कुर्सी के लालच में पलटी मारने पर तीखी टिप्पणी किया करते थे,  लेकिन प्रशांत किशोर के जन सुराज की तरफ से पहली बार इस तरह का हमला हुआ है. 

लालू की फैमिली पर हमले से मची खलबली

इस पोस्टर से महागठबंधन में खलबली मच गई है. राजद की तरफ से जहां मृत्युंजय तिवारी ने बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और पोस्टर देख फायर हो गए. वहीं कांग्रेस की तरफ से भी प्रवक्ता शिशिर कौण्डिल्य ने भी प्रशांत किशोर और जन सुराज को सियासी मर्यादा याद दिलाई है. इसके अलावा वीआईपी की तरफ से प्रवक्ता देव ज्योति ने यह भी कह दिया कि अगर PK को राजनीति दूसरों के वैवाहिक जीवन पर टिप्पणी करके करना है, तो बीजेपी के सबसे बड़े नेता का वैवाहिक जीवन सवालों  में है. प्रशांत किशोर उसपर क्यों नहीं टिप्पणी करते?

2 अक्टूबर को पार्टी लॉन्च करेंगे पीके

इस पोस्टर से जन सुराज ने सियासी पारा तो चढ़ा दिया. वो भी तब जब 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर वे  अपनी पार्टी जन सुराज को लॉन्च करने जा रहे हैं. उसकी तैयारियां जोर-शोर से हैं. इसी बीच पोस्टर पॉलिटिक्ट ने बिहार की राजनीति में विकास के मुद्दों से इतर रिश्तों के बिगड़ते-बनते ताने-बाने पर चर्चा छेड़ दी है.

    follow google newsfollow whatsapp