म्यूचुअल फंड्स पर निवेशक मेहरबान, निवेश बढ़कर 50 लाख करोड़ के पार

Biz Tak Desk

• 03:36 PM • 08 Jan 2024

शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी से इन्वेस्टर्स की मौज हो गई है. बाजार खूब पैसा बनाकर दे रहा है. शेयरों में पैसा लगाने वालों के पोर्टफोलियो गुलजार हैं.

म्यूचुअल फंड्स पर निवेशक मेहरबान, निवेश बढ़कर 50 लाख करोड़ के पार

म्यूचुअल फंड्स पर निवेशक मेहरबान, निवेश बढ़कर 50 लाख करोड़ के पार

follow google news

Mutual Fund Investment: शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी से इन्वेस्टर्स की मौज हो गई है. बाजार खूब पैसा बनाकर दे रहा है. शेयरों में पैसा लगाने वालों के पोर्टफोलियो गुलजार हैं, लेकिन बाजार की तेजी का फायदा उठाने वालों में ऐसे लोगों की भी बड़ी तादाद है जो शेयरों में सीधे पैसा नहीं लगा रहे हैं. ये ऐसे इन्वेस्टर्स हैं, जो म्यूचुअल फंड्स के जरिए पैसा लगा रहे हैं. करोड़ों की तादाद में ऐसे इन्वेस्टर्स हैं, जिन्हें म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाना एक सही स्ट्रैटेजी लगती है. इतना ही नहीं, लोगों को ये भी लग रहा है फ्यूचर में अगर करोड़पति बनना है, तो म्यूचुअल फंड्स उनके लिए कारगर साबित हो सकते हैं. इसीलिए लोग इनमें जमकर पैसा लगा रहे हैं. म्यूचुअल फंड्स में जिस तरह से धुआंधार पैसा आ रहा है वो इसी ट्रेंड की ओर इशारा कर रहा है.

यह भी पढ़ें...

दिसंबर में AUM बढ़कर 50 लाख करोड़ के पार

दिसंबर 2023 में म्यूचुअल फंड्स के एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर 50 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. महीने दर महीने के आधार पर देखें तो दिसंबर 2023 में म्यूचुअल फंड्स के AUM 3.53% बढ़कर 50.77 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गए हैं. नवंबर में ये आंकड़ा 49.04 लाख करोड़ रुपए पर था. ये तो थी पूरी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की बात. इसमें अगर कैटेगरी वाइज देखें, तो पता चलता है कि इक्विटी फंड्स पर इन्वेस्टर्स कितने बुलिश रहे हैं. दिसंबर में इक्विटी कैटेगरी में टोटल इनफ्लो में करीब 9.40% का इजाफा हुआ है. नवंबर 2023 में इक्विटी फंड्स में 15,536.42 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया था, जो कि दिसंबर में बढ़कर 16,997.09 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

सेक्टोरल फंड्स पर निवेशक बुलिश

लार्ज कैप, फोकस्ड फंड और ELSS को छोड़कर सभी इक्विटी फंड्स में इनफ्लो दिखाई दिया है. इतना ही नहीं, सेक्टोरल या थीमेटिक फंड्स एक दफा फिर से इन्वेस्टर्स के पसंदीदा बनकर उभरे हैं. दिसंबर 2023 में इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा 6,005.49 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया है. नवंबर में यहां 1,964.67 करोड़ रुपए का इनफ्लो रहा था. इस लिहाज से दूसरे नंबर पर स्मॉलकैप फंड्स रहे हैं, जहां दिसंबर में 3,857.50 करोड़ रुपए की पूंजी आई है. लार्ज एंड मिडकैप कैटेगरी में 2,338.86 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया है, जबकि फोकस्ड फंड कैटेगरी में सबसे ज्यादा 490.96 करोड़ रुपए का आउटफ्लो दिसंबर में रहा है. नवंबर में इस कैटगरी में 142.67 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया था.

डेट फंड्स में बड़ा उलटफेर

निवेशकों ने बड़े पैमाने पर डेट फंड्स से पैसा निकाला गया है. दिसंबर में इस कैटेगरी में कुल 75,559.93 करोड़ रुपए का आउटफ्लो रहा है. नवंबर में इस कैटेगरी में 4,706.75 करोड़ रुपए का आउटफ्लो रहा था. डेट फंड्स में ज्यादातर कैटेगरी में इस दौरान आउटफ्लो दिखाई दिया है. हाइब्रिड फंड कैटेगरी की बात करें तो यहां दिसंबर में 10.87% इनफ्लो बढ़ा है. इस कैटेगरी में दिसंबर में 15,009.30 करोड़ रुपए का टोटल इनफ्लो आया है. नवंबर में यहां 13,538 करोड़ रुपए इनफ्लो मिला था. हाइब्रिड कैटेगरी के ज्यादातर फंड्स में इस दौरान इनफ्लो दिखाई दिया है. दिसंबर में आर्बिट्राज फंड्स में सबसे ज्यादा 10,645.16 करोड़ रुपए का इनफ्लो रहा है, जो कि नवंबर में 9,404.23 करोड़ रुपए था. इंडेक्स फंड्स और ETF वाली अदर्स कैटेगरी में 572.83 करोड़ रुपए का इनफ्लो रहा है. नवंबर में इस कैटेगरी में 2,234.24 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया था.

गोल्ड ETF में बढ़ा निवेश

इंडेक्स फंड्स में दिसंबर में 703.20 करोड़ रुपए की पूंजी आई है, जबकि नवंबर में ये आंकड़ा 1,353.46 करोड़ रुपए था. ETF में कुल 200.29 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया है. इसके बाद गोल्ड ETF का नंबर आता है, जहां दिसंबर में 88.31 करोड़ रुपए का इनफ्लो रहा था. विदेश में पैसा लगाने वाले फंड ऑफ फंड्स में 418.97 करोड़ रुपए का आउटफ्लो दिखा है. कुल मिलाकर, 2023 का आखिरी महीना म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए शानदार रहा है. दिसंबर के आंकड़े म्यूचुअल फंड्स को लेकर भारत में इन्वेस्टर्स में बढ़ती जागरूकता को दिखा रहे हैं. बाजार की तेजी में इक्विटी फंड्स की तरफ जिस तरह से इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ाई है वो इन्वेस्टर्स के बदलते ट्रेंड को दिखा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp