दिल्ली मेट्रो ने निकाला मल्टीपल जर्नी QR टिकट, डिस्काउंट के साथ ही स्मार्ट कार्ड से मिलेगा छुटकारा

News Tak Desk

• 12:25 PM • 13 Sep 2024

Delhi Metro News: अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को रोजाना क्यूआर टिकट खरीदने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विकास कुमार ने आज से यात्रियों के लिए  Momentum 2.0 पर मल्टीपल क्यूआर (MjQRT)की सुविधा उपलब्ध करा दी है.

newstak
follow google news

Delhi Metro News: अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को रोजाना क्यूआर टिकट खरीदने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विकास कुमार ने आज से यात्रियों के लिए  Momentum 2.0 पर मल्टीपल क्यूआर (MjQRT)की सुविधा उपलब्ध करा दी है. इस मल्टीपल क्यूआर टिकट को स्मार्ट कार्ड के तरह रिचार्ज करके कई बार एक ही क्यूआर यात्रा के लिए इस्तेमाल कर सकते है. DMRC ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए आज से मल्टीपल जर्नी क्यूआर को लॉन्च कर दिया है. 

यह भी पढ़ें...

कैसे लें मल्टीपल QR टिकट?

- अपने मोबाइल में दिल्ली यात्रा  Momentum2.0 ऐप पर लॉग इन करें और 'मल्टीपल जर्नी QR टिकट' ऑप्शन पर जांए.

150 रुपये का QR कोड खरीदे जो राशि एक से अधिक बार यात्रा के लिए उपयोग की जा सकेगी. 

- यात्रा के दौरान QR कार्ड को स्कैन करके आसानी से यात्रा कर सकते है. 
 
- मल्टीपल जर्नी QR टिकट स्मार्ट कार्ड की तरह ही यात्रा में डिस्काउंट मिलेगा. 

- इस नई सुविधा से कार्ड रखने का झंझट कम तो होगा ही और डिजिटल भुगतान के जरिए आसानी से रिर्चाज कर सकते है. 

कितने का कर सकते है रिचार्ज?

दिल्ली मेट्रो के यात्री  Momentum 2.0 के एप के वॉलेट में जाकर 60 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक रख सकते है. क्यूआर कोर्ड के उपयोग के लिए आपके वॉलेट में न्यूनतम 60 रुपये का बैलेंस होना चाहिए . जिससे आपकी यात्रा आरामदायक हो सकती और आप अपनी जर्नी की डिटेल एप पर देख सकते है जैसे की कब और कहां यात्रा की और कितनी किराया आपके वॉलेट से कटा है. इस मल्टीपल क्यूआर टिकट में आपको स्मार्ट कार्ड की तरह ही पीक ऑवर्स  में 10% की छूट और ऑफ पीक ऑवर्स पर 20% की छूट दी जाएगी.

यह स्टोरी न्यूज तक के साथ इंटर्नशिप कर रही साक्षी वर्मा ने लिखी है. 

    follow google newsfollow whatsapp