लेटेस्ट ओपिनियन पोल में दक्षिण के राज्यों में कांग्रेस-INDIA को बंपर सीटें, कर्नाटक में DK का कर रहे खेल 

रूपक प्रियदर्शी

02 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 2 2024 9:50 AM)

वैसे अब तक जितने ओपिनियन पोल हुए है उनमें कर्नाटक की 28 सीटों में से बीजेपी को 20 से 24 सीटें मिलने का अनुमान था लेकिन 30 मार्च को जारी लोक पोल के ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस 12 से 14 सीटें जीत सकती है.

newstak
follow google news

South States Opinion Poll: दक्षिण भारत में जाकर स्थानीय बोली में सलाम नमस्ते बोलना, स्थानीय पोशाक पहनना पॉलिटिकल रैलियों में आम बात है लेकिन टीवी इंटरव्यू में भी ऐसा करना थोड़ा नया है. पीएम मोदी ने हाल ही में धोती, अंगवस्त्रम पहनकर एकदम तमिल गेटअप में तमिलनाडु के रीजनल चैनल को इंटरव्यू दिया. पीएम मोदी का ऐसा करना इस बात का इशारा है कि, तमिलनाडु जैसे दक्षिण भारत के राज्य के लिए बीजेपी की चुनाव की प्लानिंग किस लेवल पर है. हालांकि इन सब के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में दक्षिण के राज्यों के ओपिनियन पोल में अलग राजनीति का इशारा कर रहे है. 

यह भी पढ़ें...

लेटेस्ट ओपिनियन पोल में NDA पर INDIA भारी 

लोक पोल ने दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुद्दुचेरी में चुनाव का मिजाज समझने के लिए ओपिनियन पोल किया. ओपिनियन पोल के आंकड़ों में से दक्षिण भारत की 130 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस के INDIA गठबंधन को 78 से 82 सीटें मिल सकती है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के NDA गठबंधन को 28 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है.  

कर्नाटक में DK शिव कुमार कर रहे हैं खेल 

लेटेस्ट ओपिनियन पोल में सबसे बड़ा सरप्राइज कर्नाटक से आ रहा है, जहां कांग्रेस के इलेक्शन स्ट्रैटजिस्ट डीके शिव कुमार का जलवा फिर देखने को मिल सकता है. वैसे आपको बता दें कि, 2022 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में डीके के इलेक्शन मैनेजमेंट से कांग्रेस ने न केवल सरकार बना ली बल्कि बीजेपी के हाथ से दक्षिण का एकमात्र राज्य छीन लिया.  अब तक के ओपिनियन पोल में कर्नाटक कांग्रेस के काबू से बाहर माना जा रहा था लेकिन लोक पोल के ओपिनियन पोल का अनुमान है कि, INDIA गठबंधन न केवल तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना में एकतरफा जीत सकता है बल्कि कर्नाटक में भी 2019 के मुकाबले पांच-छह गुना बड़ी जीत हो सकती है. 

कर्नाटक के लिए आए लोक पोल के ओपिनियन पोल के ये है अनुमान 

वैसे अब तक जितने ओपिनियन पोल हुए है उनमें कर्नाटक की 28 सीटों में से बीजेपी को 20 से 24 सीटें मिलने का अनुमान था लेकिन 30 मार्च को जारी लोक पोल के ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस 12 से 14 सीटें जीत सकती है. बीजेपी के हाथ में 10-12 सीटें आ सकती हैं. ये अनुमान तब जबकि बीजेपी ने जेडीएस से अलायंस किया है. जेडीएस के हाथ भी कुछ खास लग नहीं रहा है.

बात 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 28 में से 25 सीटें जीत ली थी. कांग्रेस को 1 और जेडीएस को 2 सीटें मिली थी. बीजेपी के लिए कर्नाटक उन राज्यों में शामिल था जो लगभग कांग्रेस मुक्त हो गया था.  

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के कामों का मिलेगा फायदा 

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बने लगभग एक साल होने जा रहा है. कांग्रेस ने बीजेपी के करप्शन और गारंटी वाले वादे करके चुनाव जीता था. सिद्धारमैया और डीके की सरकार ने गारंटी वाले वादे लागू करने में कोताही नहीं दिखाई. इसी का असर है कि चुनाव कांग्रेस के लिए पॉजिटिव और बीजेपी के लिए नेगेटिव दिख रहा है. डीके शिव कुमार अब खुलकर दावे कर रहे हैं कि, 'बीजेपी बुरी हालत में है और कांग्रेस 20 सीटें तो निकाल लेगी.' 

बीजेपी-NDA के मिशन 400 हो जाएगा फेल 

मिशन 400 के लिए पाई-पाई जोड़ने में लगी है. 2019 में यूपी, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली समेत कई राज्यों में बीजेपी ने अधिकतम नंबर टच कर दिया था और इन राज्यों में इससे ज्यादा सीटें जीतना संभव नहीं. बीजेपी उम्मीद लगाए बैठी है कि दक्षिण राज्यों से जितनी ज्यादा सीटें मिलेंगी वो बोनस का काम करेगी लेकिन लोकपोल के अनुमान बीजेपी की उम्मीदें तोड़ने वाली हैं. 

    follow google newsfollow whatsapp