'हमारी सरकार आने पर पीएम और बीजेपी के नेताओं को भेजेंगे जेल', लालू की बेटी मीसा का ऐलान

रूपक प्रियदर्शी

• 07:35 PM • 11 Apr 2024

मीसा भारती ने ऐलान कर दिया कि अगर इंडिया गठबंधन सरकार में आया तो प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के कई नेता जेल में होंगे.

newstak
follow google news

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. बीजेपी और आरजेडी नेता एक दूसरे पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं. इसी बीच आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी को लेकर तीखा हमला बोला है जिसको लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है. मीसा भारती ने कहा है आगामी चुनाव में इंडिया ब्लॉक को जीत मिलती है तो पीएम समते सारे बीजेपी नेता जेल के अंदर होंगे. बता दें कि मीसा को राजद ने पटना शहर की लोकसभा पाटलिपुत्र सीट से चुनाव में उतारा है.

यह भी पढ़ें...

पाटलिपुत्र से हैं मैदान में मीसा

पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी की उम्मीदवारी कन्फर्म होते ही मीसा भारती ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. प्रचार के जोश में मीसा भारती ने ऐलान कर दिया कि अगर इंडिया गठबंधन सरकार में आया तो प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के कई नेता जेल में होंगे. मीसा भारती का सारा गुस्सा इस बात पर निकला कि मोदी परिवारवाद और घोटालों को लेकर उनके परिवार को कोसते रहते हैं  लेकिन जमुई में पासवान परिवार के दामाद के लिए वोट मांगने चले गए. 

#WATCH | (7 April 2024) RJD MP Dr Misa Bharti says, "...We are talking about the implementation of MSP and he (PM Modi) sees appeasement in that...He always accuses our family of corruption whenever he arrives here (Bihar)...If the people of this country give the INDIA Alliance a… pic.twitter.com/ZJ7MUnzQN9

— ANI (@ANI) April 11, 2024

पटना से मुंबई तक मीसा भारती का बयान वायरल है. बीजेपी के ताबड़तोड़ हमलों के निशाने पर सीधे मीसा भारती हैं. मीसा के बयान ने बीजेपी को लालू के परिवारवाद और घोटाले को गिनाने का नया मौका दे दिया है लेकिन मोदी के खिलाफ इतना कड़ा बोलने से इंडिया गठबंधन में कद बढ़ गया है. शत्रुघन सिन्हा कह रहे हैं कि अग्रेशन बढ़िया है.  

— ANI (@ANI) April 11, 2024

कौन हैं मीसा भारती?

लालू के परिवार से 6 लोग अब राजनीति में एक्टिव हैं. लालू, राबड़ी, मीसा, तेज प्रताप, तेजस्वी के बाद दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य को भी लालू ने चुनाव में लॉन्च किया है. मीसा पाटलिपुत्र से, रोहिणी आचार्य सारण सीट से लोकसभा चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार हैं. तेजस्वी और तेज प्रताप बिहार के विधायक हैं. मीसा भारती घर की सबसे बड़ी बेटी हैं. इमरजेंसी के दिनों लालू मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट यानी मीसा कानून के तहत जेल में बंद थे. तब घर में बड़ी बेटी ने जन्म लिया था. लालू-राबड़ी ने बेटी का नाम ही मीसा रख दिया.

मीसा भारती MBBS एक्जाम में टॉप होकर डॉक्टर बनीं. तब भी बड़ा हल्ला मचा था कि लालू के रसूख के कारण मीसा टॉप हुईं. जमशेदपुर और पटना मेडिकल कॉलेज में कुछ समय तक डाक्टरी के बाद कम्प्यूटर इंजीनियर पति शैलेंद्र कुमार के साथ घर-गृहस्थी में रम गईं. 

आरजेडी के सत्ता में रहते हुए मीसा राजनीति में नहीं आईं लेकिन राजनीति से दूर भी नहीं रहीं. दूर से पार्टी-पॉलिटिक्स की ट्रेनिंग लेती रहीं. न पार्टी में कोई पद लिया, न चुनाव लड़ीं. कहा जाता है कि राबड़ी के सीएम रहते मीसा भारती सलाहकार के रोल में होती थी. अटकलें लगती रहीं कि आज नहीं तो कल मीसा भारती ही लालू की राजनीतिक विरासत को आगे लेकर जाएंगी. 

जबरदस्त है तेजस्वी-मीसा की केमेस्ट्री

2010 के चुनाव से लालू ने बेटे तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना शुरू किया. लालू ने मीसा और तेजस्वी का एरिया बांट दिया. तेजस्वी बिहार की राजनीति करने लगे. मीसा भारती देश की राजनीति में जुट गईं. मीसा भारती की एंट्री 2014 के चुनाव से हुई. पहली बार पाटलिपुत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़कर मीसा ने औपचारिक राजनीति शुरू की. मीसा भारती और तेजस्वी जब भी कैमरे पर दिखे, भाई-बहन की बढ़िया केमेस्ट्री दिखी. कभी सुना नहीं गया कि परिवार में राजनीति को लेकर कहीं कोई दरार या तकरार है.

2014 में पहली बार लड़ा लोकसभा चुनाव

 

मीसा भारती 2014 का पहला लोकसभा चुनाव बीजेपी के रामकृपाल यादव से हार गईं. पार्टी के पास बिहार विधानसभा में बहुमत था तो मीसा भारती की रीलॉन्चिंग हुई. 2016 में लालू ने राज्यसभा में भेजा. 2019 के चुनाव में मीसा भारती फिर लोकसभा चुनाव लड़ने आईं और फिर एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लालू ने फिर बहुमत के दम पर  उन्हें राज्यसभा भेज दिया. अब 2028 तक राज्यसभा सांसद का कन्फर्म कार्यकाल होने के बाद भी मीसा भारती की पाटलिपुत्र से तीसरी बार रीलॉन्चिंग हो रही हैं.

परिवार से विरासत में राजनीति मिली तो परिवार से घोटालों का दाग भी लगा. मीसा भारती ईडी की जांच के घेरे में हैं. लालू के रेल मंत्री रहते जमीन के बदले नौकरी देने का जो घोटाला हुआ उसमें लालू, राबड़ी, तेजस्वी के साथ मीसा भारती को भी ईडी ने आरोपी बनाया है. सबके साथ मीसा भारती भी जमानत पर हैं. मोदी को जेल में भेजने का बयान देने के बाद बीजेपी याद दिला रही है कि मीसा भारती को भी जेल जाना पड़ेगा.

    follow google newsfollow whatsapp